Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बहुत जल्द बॉलीवुड के पेरेंट्स क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है लेकिन इस सब के बीच एक्टर ने बच्चे के जन्म के समय की प्लानिंग को लेकर बात करते हुए नजर आए। अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा ही प्राइवेट रखने वाले विक्की कौशल ने कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द बच्चे का स्वागत करने वाली है। ऐसे में युवा कॉन्क्लेव में विक्की कौशल ने इस पर बात की है और डिलीवरी डेट पर एक बड़ा अपडेट इशारों इशारों में दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में।
बच्चे को आशीर्वाद बताकर क्या बोले विक्की कौशल
विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ की डिलीवरी डेट के बारे में इशारों में बात करते हुए दिखे। जब उनसे पूछा जाता है कि आपको किस चीज का इंतजार है तो वह मुस्कुराते हुए कहते हैं, “बस एक पिता बनने का मैं वाकई इसका इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ा आशीर्वाद है। रोमांचक समय लगभग आ ही गया है तो दुआ है कि सब ठीक हो।” ऐसे में कहीं ना कहीं कैटरीना कैफ की डिलीवरी डेट को लेकर विक्की कौशल ने यह बता दिया है कि बहुत जल्द बच्चे का स्वागत दुनिया में किया जा सकता है।
क्यों विक्की कौशल को लोगों ने कहा बेस्ट पिता
इतना ही नहीं विक्की कौशल ने आगे कहा कि “मुझे लग रहा है कि मैं घर से ही नहीं निकलने वाला हूं।” वहीं एक्टर के द्वारा कही गई यह बात फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोग बेस्ट पिता बता रहे हैं। एक यूजर ने बेस्ट कपल कहा तो एक यूजर ने कहा बच्चे का नाम अभी से सोचने लगे हैं। कैटरीना कैफ का सपना पूरा हो गया ऐसा लोगों का कहना है क्योंकि एक्ट्रेस एक हैप्पी फैमिली की ख्वाहिश हमेशा से रखती थी।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी और 2025 में वह अपने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।