Vivian Dsena: बिग बॉस 18 फाइनल के साथ विनर की अनाउंसमेंट हो गई है और हर तरफ करणवीर मेहरा विनर बनकर छाए हुए नजर आ रहे हैं। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब सलमान खान ने Karan Veer Mehra का हाथ उठाया तो वहीं x पर विवियन डीसेना के नाम पर बवाल जारी है। जहां विवियन के फैंस उन्हें जीत के हकदार बता रहे हैं। यहां तक कि करणवीर को लेकर Bigg Boss 18 का फिक्स विनर बता रहे हैं। हर तरफ बवाल के बीच Vivian Dsena सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं। यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया इस पर देते हुए नजर आ रहे हैं।आइए जानते हैं आखिर क्या कर रहे हैं विवियन डीसेना के फैंस और क्यों वह टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं।
Bigg Boss 18 के रनर अप Vivian Dsena को असली विनर बता रहे फैंस
इस बात में कोई शक नहीं है कि करणवीर मेहरा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग बिग बॉस 18 के घर के बाहर देखा जा रहा था। हालांकि कहीं ना कहीं विनिंग रेस में विवियन डीसेना का नाम ज्यादा देखा जा रहा था। यही वजह है कि जब रजत दलाल टॉप 3 की रेस से और विवियन विवियन को छोड़ करणवीर का नाम विनर के सामने में आया तो फैंस शॉक्ड रह गए। सोशल मीडिया पर Vivian Dsena ट्रेंड करने लगे। यूजर्स अपनी अपनी मन की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां Karan Veer Mehra के फैंस उन्हें डिजर्विंग बता रहे हैं तो विवियन के फैंस उन्हें असली विनर बताते हुए दिखे।
X पर Bigg Boss 18 में Karan Veer Mehra की जीत और Vivian Dsena की हार पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रजत दलाल और Vivian Dsena को Bigg Boss 18 डिजर्विंग विनर बताया जा रहा है और उनके फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर BB Fixed Winner ट्रेंड कर रहा है और कहीं ना कहीं विवांता से सपोर्ट में खड़े हुए है और अपना गुस्सा जाहिर करते हुए देखे हैं। जहां कुछ लोग बिग बॉस मेकर्स को बायस्ड बता रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस 18 से अलग-अलग इंगेजमेंट भी शेयर किया जा रहा है जहां विवियन डीसेना को लेकर लोगों का प्यार ज्यादा सामने आ रहा है हालांकि इस बारे में आपकी क्या राय है यह जरूर बताइएगा।
Bigg Boss 18 में अपनी हार पर क्या बोले Vivian Dsena
बिग बॉस 18 से बेघर होने के बाद विवियन डीसेना मीडिया के साथ इंटरव्यू में कहा कि “मैं हमारे व्यूवर्स और फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि मेरी यह जर्नी ना ही शुरू होती और ना ही यहां तक मैं पहुंच पाता बिना उनके। मैं जानता हूं कि मेरी फैमिली ने काफी मेहनत की है हमेशा की तरह ग्रेटफुल। खासकर मेरे सारे फ्रेंड्स और हमारे इंडस्ट्री के परिवार को मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। ऐसे लोग भी हैं जो मुझे शायद एक दो बार ही मिले होंगे और उन्होंने बहुत प्यार दिखाया और बहुत सपोर्ट दिखाए।” इसके अलावा Vivian Dsena का कहना है कि उन्हें किस्मत पर भरोसा है कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। विनर की ट्रॉफी भले ही नहीं मिली लेकिन जो जनता को पसंद वही फाइनल फैसला।