Home मनोरंजन ब्लॉकस्टर 2025! War 2 रिलीज के 50 दिन पहले से जश्न शुरू,...

ब्लॉकस्टर 2025! War 2 रिलीज के 50 दिन पहले से जश्न शुरू, न्यू पोस्टर में Hrithik Roshan ही नहीं Kiara Advani और Jr NTR का इंटेस अंदाज देख मचा बवाल

War 2: वॉर 2 से जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का नया पोस्टर जारी किया गया जो निश्चित तौर पर फैंस का दिल जीत रहा है। ब्लॉकबस्टर 2025 का माहौल सेट है और 50 दिन पहले से फैंस की दीवानगी देखी जा रही है।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram War 2

War 2: ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर और Kiara Advani वॉर 2 से धमाका करने के लिए बहुत जल्द आ रहे हैं। 14 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर हाइप बरकरार रखने के लिए मेकर्स की तरफ से न्यू पोस्टर्स जारी किया गया है जिसमें Hrithik Roshan, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अपने धाकड़ लुक से चर्चा में आ गए हैं। War 2 New Poster ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और ऐसे में फैंस की बेकरारी रिलीज के 50 दिन पहले से देखा जा रहा है। बीते दिन से काउंटडाउन की शुरुआत हो चुकी है। आइए देखते हैं वॉर 2 न्यू पोस्टर जिसने लोगों की बेताबी बढ़ा दी।

ऋतिक रोशन फैंस का War 2 पोस्टर देख बुरा हाल

जूनियर एनटीआर, Hrithik Roshan और Kiara Advani के वॉर 2 न्यू पोस्टर में लुक देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का क्रेज नजर आ रहा है। जहां एक यूजर ने कहा यह तो ब्लॉकबस्टर होगी 2025 तो बाकी लोगों की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है। ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी खास ट्विस्ट लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है। फैंस के बीच War 2 New Poster फिलहाल चर्चा में है।

War 2 New Poster में दिखा Hrithik Roshan, Kiara Advani और JR NTR का धाकड़ लुक

वॉर 2 से ऋतिक रोशन के लुक की बात करें तो चेहरे पर चोट के निशान और आंखों में गुस्से के साथ इंटेंस लुक देखकर निश्चित तौर पर फैंस की बोलती बंद हो जाने वाली है। जहां वह अपने धाकड़ लुक से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर गए। यह इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि इस बार फिर हंगामा मचने वाला है।

वहीं जूनियर एनटीआर का धाकड़ लुक देखने को मिला जो उनके फैंस के के बीच दीवानगी बढ़ा रही है। बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से गरदा उड़ाने की तैयारी में है।

इन सबसे परे लीड एक्ट्रेस Kiara Advani ऑल ब्लैक लुक में हाथ में रिवाल्वर लिए अपने जबरदस्त एक्सप्रेशन से फैंस के दिल को घायल कर रही है।

अयान मुखर्जी के निर्देशक और आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनने वाली वॉर 2 फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

Exit mobile version