Home मनोरंजन Urvashi Rautela पर लटकी एक्शन की तलवार तो, एक्ट्रेस की टीम ने...

Urvashi Rautela पर लटकी एक्शन की तलवार तो, एक्ट्रेस की टीम ने यूजर्स को ही ठहराया विवाद का जिम्मेदार, जानें क्या कहा?

Urvashi Rautela : उर्वशी मंदिर विवाद पर एक्ट्रेस बुरा फंस गई हैं। एक्शन की तलवार लटकने के बाद एक्ट्रेस ने जवाब दिया है। इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

0
Picture Credit: Google Urvashi Rautela

Urvashi Rautela: बद्रीनाथ धाम के पास उर्वशी का मंदिर है, ये बात बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खुद Siddharth Kannan के पॉडकास्ट में कही थी। इस दौरान सिद्धार्थ लगातार उर्वशी रौतेला से पूछ रहे थे कि, ये तुम्हारा मंदिर है , तो एक्ट्रेस हां में हां करके जवाब देती जा रही थी। करीब एक हफ्ते पुराने इस इंटरव्यू ने जब बवाल मचाना शुरु किया और एक्ट्रेस पर एक्शन की मांग उठने लगी तो उनकी तरफ से सफाई आ गई। उनकी टीम ने इस विवाद का ठिकरा उन्ही लोगों के सिर पर फोड़ दिया है जिन्होंने इसे सुना और अपने हिसाब से इसका मतलब निकाला।

Urvashi Temple विवाद पर बुरा फंसी एक्ट्रेस

आपको बता दें, बद्रीनाथ धाम के पास देवी उर्वशी का मंदिर है। एक्ट्रेस ने इसे अपना बता दिया था और कहा था कि, उनके लिए यहां पर प्रेयर भी होती है। इतना ही नहीं वो DU में उनके पोस्ट की पूजा का भी जिक्र कर रही थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस का कहना था कि, वो चाहती हैं कि, उनका मंदिर साउथ में भी बने। जब ये मामला बढ़ा तो खुद बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्म अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने उर्वशी रौतेला के बयान को झूठा करार दिया। इसके साथ कहा कि, वो जिस मंदिर की बात कर रही हैं, वो मां सती को समर्पित है। इसके साथ ही उन्होंने उर्वशी रौतला पर राज्य से एक्शन लेने की बात भी कही। एक्ट्रेस का झूठ पकड़े जाने पर अब उनकी की तरफ से बयान आया है।

विवाद का ठिकरा Urvashi Rautela ने यूजर्स पर फोड़ा

Badrinath Dham के नजदीक Urvashi Temple को लेकर उठे विवाद के बाद एक्ट्रेस की टीम की तरफ से बयान आया है।

दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है। जिसमें वह इस पूरे विवाद पर सफाई देते हुए ट्रोलर्स को ही जिम्मेदार ठहरा रही हैं। स्टोरी में लिखा है कि, “अब लोग ढंग से बातें सुनते भी नहीं हैं, सिर्फ उर्वशी सुनकर या मंदिर सुनकर इस बात का अंदाजा लगा लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं। इस वीडियो को ढंग से सुनें फिर बोलें। इस वीडियो में वह ट्रोल करने वालों को ही जिम्मेदार ठहरा रही हैं।

Exit mobile version