Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 शो बहुत जल्द शुरु होने वाला है। 24 अगस्त से इसे कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा। Salman Khan के इस शो को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं। अभी तक Bigg Boss 19 Contestants List 2025 सामने नहींं आ सकी है। लेकिन इस वक्त फैंस मशहूर यूट्यूबर Mridul Tiwari को सपोर्ट कर रहे हैं। इसकी वजह है बिग बॉस 19 के मेकर्स की तरफ से शहनाज गिल के भाई Shehbaz Badesha के बीच टक्कर कराना। वो चाहते हैं कि, जनता इन दोनों में से किसी एक चुनें और बिग के हाउस तक पहुंचाए। देश के जाने मानें यूट्यूबर Elvish Yadav , Rajat Dalal और Armaan Malik जैसे लोग मृदुल तिवारी को सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच कुछ लोगों को लग रहा है कि, अगर “The Mridul” नाम के यूट्यूब चैनल चलाने वाले मृदुल अगर बिग बॉस के घर में एंट्री करते हैं तो वो शायद Bigg Boss 19 Winner बन सकते हैं।
Bigg Boss 19 Winner अभी से ही Mridul Tiwari को क्यों मान रहे फैंन?
आपको बता दें, मृदुल तिवारी के यूट्यूूब पर 19 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। नोएडा में रहने वाले मृदुल अपनी बहन प्रगति और दोस्त नितिन के साथ मिलकर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं।
Watch Video
इनके वीडियो में देसीपन होता है और साफ-सुथरी कॉमेडी होती है। जिन्हें देखकर लोग खुश हो जाते हैं। यही वजह है जब बिग बॉस 19 के मेकर्स ने Shehbaz Badesha और Mridul Tiwari में से किसी एक को चुनने के लिए वोटिंग लाइन खोली तो मृदुल तिवारी को बड़े-बेड़ सोशल मीडिया स्टार्स का सपोर्ट मिलने लगा। ऐसे में कुछ लोगों को लगता है कि, अगर मृदुल तिवारी Bigg Boss हाउस पहुंचते हैं तो बवाल मचा सकते हैं। इससे शो की टीआरपी भी बढ़ सकती है और भविष्य में वो विनर भी बन सकते हैं।
मृदुल तिवारी कौन हैं?
मृदुल तिवारी यूट्यूब की दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम हैं। इनका “The Mridul” नाम का चैनल लगातार बढ़ता जा रहा है। करोड़ों लोगों तक मृदुल की कॉमेडी वीडियो पहुंचती हैं। सन 2000 में यूपी के इटावा में जन्मे Mridul Tiwari लाखों रुपए अपनी कॉमेडी वीडियो से हर मीहने कमाते हैं। अब उन्हें Bigg Boss 19 में आने का मौका मिला है। ऐसे में जनता शहबाज बदेशा और मृदुल में किसी बिग बॉस हाउस पहुंचाती है। ये देखना दिलचस्प होगा।