Year Ender 2022: साल 2022 अलविदा कहने के लिए तैयार है। यह साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास नहीं रहा। कई फिल्मों को लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया गया। इस साल कई फिल्में ‘बॉलीवुड बॉयकॉट’ ट्रेंड के चलते फ्लॉप साबित हुई। लोगों ने बड़े सेलेब्स की फिल्म को भी नकार दिया। जी हां, इस साल कई दिग्गज स्टार्स किए फिल्में भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। इस लिस्ट में आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक के नाम शामिल हैं। इन ,सेलेब्स के स्टारडम का भी जादू फैंस पर नहीं चला और परिणाम यह हुआ की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पीट गई।
रणवीर सिंह की फिल्म ने करवाई फजीहत
रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ नाकाम रही। लोगों ने इस फिल्मों को बिलकुल नहीं पसंद किया। एक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग है लेकिन इस फिल्म ने फैंस को चौंका दिया। एक्टर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन फैंस को खुश करने में विफल रही।
शाहिद कपूर की फिल्म भी हुई विफल
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शाहिद कपूर इस साल फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आए थे। इस फिल्म को लेकर कई समय से बज बना हुआ था। लोगों को ये उम्मीदें थी कि यह फिल्म कुछ कमाल दिखाएगी लेकिन परिणाम दुखद रहा।
Also Read: Tunisha Sharma के परिवार का दावा- ‘प्रेग्नेंट नहीं थी एक्ट्रेस, शीजान के धोखे ने ली है बेटी की जान’
अक्षय कुमार किए कई फिल्में हुई फ्लॉप
एक समय था जब अक्षय कुमार का बॉलीवुड इंडस्ट्री में दबदबा था लेकिन अब समय बदल गया है। इस साल खिलाड़ी कुमार किए कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन उसी रफ़्तार से फ्लॉप भी हुई। इस लिस्ट में ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षाबंधन’ और ‘रामसेतु’ है जो दर्शकों को खुश करने में नाम रही।
आमिर खान की फिल्म भी नहीं दिखा पाई कमाल
बॉलीवुड के पर्फेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म के पोस्टर से लेकर लुक तक को लेकर काफी बवाल हुआ। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड करने लगा और नतीजा यह निकला यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई।
ऋतिक रोशन की फिल्म का भी नहीं चला जादू
सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ इसी साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान भी नजर आए थे। दो एक्टर्स के होने के बावजूद भी ऋतिक की फिल्म फैंस को खुश करने में विफल रही।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।