Pigeon Away from Home: घरों की खिड़कियों और बालकनी में अकसर कबूतर अपना बसेरा बना लेते हैं। लेकिन इससे गंदगी और बदबू फैलती है। इतना ही नहीं सांस, फंगल से लेकर तमाम तरह की स्किन और एलर्जी से जुड़ी बीमारियां भी पैदा हो सकती है।वैसे तो कबूतर एक बहुत ही अच्छा पक्षी है लेकिन इनके झुंड का बसेरा अकसर लोगों के लिए मुबीबत खड़ी कर देता है। अगर आप भी कबूतर को बिना नुकसान पहुंचाए इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ देसी और सस्ते जुगाड़ जान लीजिए। इनमें सबसे अहम रोल खाने में इस्तेमाल होने वाले गरम मसाले का होता है। अगर इसका सही तरीके से इनका इस्तेमाल करेंगे तो फायदा मिलेगा।
Pigeon Away from Home गरम मसाले से कैसे भगाएं?
कबूतर को भगाने के लिए वैसे तो लोग प्लास्टिक की नेट बालकनी में लगवा लेते हैं।लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। जिसकी वजह से कुछ लोग इसे लगवाने से कतराते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ? आपकी किचन में मौजूद कुछ गरम मसाले कबूतरों को भगाने में बेहद काम आ सकते हैं। इसमें आपको बस लहसुन, काली मिर्च, दालचीनी और लाल मिर्च पाउडर की जरुरत पड़ेगी। इन तीनों को मिक्स करके घर की बालकनी में छिड़क दें। इस गरम मसाले की खूशबू कबूतरों से बर्दाश्त नहीं होती है। जिसकी वजह से वो नहीं आते हैं। ऐसा करके आप कबूतरों को बिना नुकसान पहुंचाए राहत पा सकते हैं।
गरम साले से भागेंगे कबूतर
कबूतरों को खट्टे फलों से काफी काफी एलर्जी होती है। अगर इनमें मिर्च छिड़कर आप बालकनी में रख दें तो कबूतर भूलकर भी नहीं आएंगे।
काली पन्नी है अचूक उपाय
कबूतरों को भगाने का एक अच्छा तारीका काली पन्नी भी मानी जाती है। काली पन्नी में पेपर भरकर अगर किसी डंडे के सहारे इसे बालकनी में टांग देते हैं तो कबूतर नहीं आएंगे। ये चमकदार काली पन्नी से डरते हैं।
सिरका और सोडे का इस्तेमाल
सिरका भी एक ऐसा अचूक उपाय है, जिसके सामने कबूतर नहीं टिक पाते हैं। अगर आप अपनी छत और बालकनी के आस-पास सिरके और बैकिंग सोडे के घोल से छिड़कते हैं तो कबूतरों को आने से रोका जा सकता है।
कबूतरों से कैन सी बीमारियां फैलती हैं?
काफी कम लोगों को पता होगा कि, कबूतरों की बीट में संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया होते हैं। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है। उन्हें क्रिप्टोकॉकोसिस, हिस्टोप्लाज़मोसिस और सिटाकोसिस जैसी बामीरियां फैल सकती हैं। कबूतर की सूखी बीट सीधे सांस के सहारे आपके अंदर जा सकती है और गंभीर रोगों से ग्रस्त कर सकती है।
