Home लाइफ़स्टाइल Vampire Facial: आखिर क्या है वैम्पायर फेशियल? क्या इससे महिलाओं को हो...

Vampire Facial: आखिर क्या है वैम्पायर फेशियल? क्या इससे महिलाओं को हो सकता है HIV

Vampire Facia: इन दिनों वैम्पायर फेशियल खूब चर्चाओं में बना हुआ है और आज हम आपको बताएंगे कि यह क्या है क्या है और क्या इससे सच में HIV का खतरा बढ़ता है।

0
Vampire Facial

Vampire Facial: अक्सर महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने व खुदको जवां रखने के लिए अपने चेहरे पर तरह-तरह की क्रीम्स या फेशियल का इस्तेमाल करती हैं। और वहीं कई महिलाएं तो अपने बुढ़ापे को छुपाने के लिए केवल ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही नहीं खरीदती बल्कि फेस पर लाखों के स्किन ट्रीटमेंट भी कराती हैं। इसी तरह कई जगह चेहरे की झुरियों को छुपाने के लिए एक इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है जिसे वैम्पायर फेशियल (Vampire Facial) के नाम से जाना जाता है। यहीं हाल में न्यू मैक्सिको के एक स्पा में इस प्रोसेस को करने से 3 महिलाओं की मृत्यु हो गई है। तो चलिए पहले यह जानते हैं कि आखिर यह क्या है।

क्या है Vampire Facial

वैम्पायर फेशियल एक तरह का स्किन ट्रीटमेंट होता है जिसमें, बाजुओं से खून को निकालकर फेस में इंजेक्ट किया जाता है। और इसे प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा माइक्रोनीडलिंग नामक प्रोसेस कहा जाता है। और यहीं जब इस पूरे प्रोसेस को फेस पर अंजाम दिया जाता है तो उसे वैम्पायर फेशियल कहा जाता है।

क्या इससे हो सकता है HIV

यहीं अगर बात की जाए क्या इससे HIV हो सकता है तो, एक रीसेंट इंसिडेंट तो यही बताता है कि वैम्पायर फेशियल कराने से महिलाओं में HIV की समस्या हो जाती है। और बता दें, रीसेंट मामले के मुताबिक मैक्सिको की के महिला ने साल 2018 में बिना लाइसेंस के एक सपा खोला था जिसमें वह वैम्पायर फेशियल करती है लेकिन, हाले में ही इस फेशियल को करने से 3 महिलाओं को अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा और जब इसकी जांच की गई तो पता चला की न ही उन महिलाओं ने कोई ड्रग लिया और न ही किसी व्यक्ति संग फिजिकल हुईं। बल्कि उनकी मौत तो इस फेशियल को कराने और इंजेक्शन को लगवाने से हुई है।

आप भी रहें सावधान

आगे अप भी सी तरह का कोई स्किन ट्रीटमेंट कराती हैं तो आपको आज ही सावधान हो जाना चाहिए वर्ना उन महिलाओं की तरह आपको भी एक बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version