Home ख़ास खबरें Amul Milk Price Hike: आम जनता को लगा तगड़ा झटका, अमूल दूध...

Amul Milk Price Hike: आम जनता को लगा तगड़ा झटका, अमूल दूध ने फिर बढ़ाए पैसे

0
Amul Milk Price Hike

Amul Milk Price Hike: नए वित्त वर्ष 2023-24 के पहले ही दिन दूध कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। देश की मशहूर दूध कंपनी अमूल ने 2 रुपये प्रति लीटर (Amul Milk Price Hike) की बढ़ोतरी की है। इस फैसले के बाद अब लोगों को एक लीटर दूध के लिए अधिक रुपये चुकाने होंगे। आपको बता दें कि गुजरात की सबसे बड़ी डेयरी यूनियन, गुजरात कॉरपोरेशन मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMMF) ने दूध के दाम में 3 से 4 फीसदी का इजाफा किया है। दूध के बढ़े हुए दाम अमूल की सभी दूध वेराएटी पर लागू होंगे।

अमूल दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी

मालूम हो कि बीते साल गुजरात में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार दूध के दामों में इजाफा किया गया है। अमूल दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब अमूल भैंस की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अमूल गोल्ड का रेट 64 रुपये लीटर हो गया है। अमूल शक्ति की कीमत बढ़कर 58 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अमूल के गाय के दूध की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा 52 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, अमूल टी स्पेशल का दाम बढ़कर 60 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को मिली बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई इतनी कटौती

क्यों बढ़ाई गई कीमत

गुजरात में दूध के दाम बढ़ने के पीछे कहा जा रहा है कि दूध के उत्पादन में आने वाली लागत में वृद्धि हुई है। साथ ही चारा और परिवहन की कीमतें भी बढ़ी है। इसी वजह से दूध के दाम में इजाफा किया गया है। बताया जा रहा कि बीते कुछ महीनों के दौरान जानवरों के चारा में लगभग 14 फीसदी तक की वृद्धि देखी गई है। आपको बता दें कि दूध की बढ़ी हुई कीमत सिर्फ गुजरात में ही लागू होगी।

इससे पहले कब बढ़ें दूध के दाम

आपको बता दें कि अमूल ने बीते साल अक्टूबर 2022 में पूरे देश में एक लीटर दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। इसके बाद फरवरी 2023 में गुजरात को छोड़कर बाकी देश के लिए 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

Exit mobile version