Home ख़ास खबरें Bageshwar Dham:आचार्य बालकृष्ण के साथ हिमालय में दिखे महंत धीरेंद्र, बोले- ’13...

Bageshwar Dham:आचार्य बालकृष्ण के साथ हिमालय में दिखे महंत धीरेंद्र, बोले- ’13 से 19 फरवरी तक होगा एक महायज्ञ’

0

Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri)का अचानक एक वीडियो सोशल मीडिया में तैर रहा है। इस वीडियो में महंत शास्त्री आचार्य बालकृष्ण के साथ हिमालय में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्हें यह कहते सुना जा रहा है कि वो यहां अपनी परंपराओं का निर्वहन करने आए हैं। एक यज्ञ की तैयारी के लिए आए हैं। इसके साथ ही वो कह रहे हैं कि वह यहां रुकने नहीं आए हैं बल्कि आचार्य को एक महायज्ञ का निमंत्रण देने आए हैं।

करेंगे बेटियों के विवाह का महायज्ञ

महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिस वीडियो में नजर आ रहे हैं । उसमें उनका कहना है कि वो यहां आचार्य बालकृष्ण को एक महायज्ञ का आमंत्रण देने के लिए आये हैं । वह यहाँ रुकने नहीं आये हैं। महंत धीरेंद्र कृष्ण ने बताया दरअसल वो 13 फरवरी से लेकर 19 फरवरी 2023 तक एक बहुत बड़ा यज्ञ करने जा रहे हैं । इस यज्ञ से वो 121 बेटियों का विवाह बड़े धूमधाम से करेंगे । इसी कन्यादान जैसे महायज्ञ को सनातन की परंपराओं का निर्वहन करने के लिए कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Dhirendra Krishna Shastri कैसे बने मीडिया का केन्द्र, क्या कथित चमत्कारों ने बनाया सनातन का पोस्टर बॉय ?

निरोग भारत के लिए आयुर्वेद की मदद मांगी

बागेश्वर धाम के पागलों (जिन्हें बागेश्वर धाम के समर्थक कहा जाता है) को संबोधित करते हुए महंत शास्त्री उन्हें शुभ खुशखबरी दे रहे हैं कि वो आज आयुर्वेद के महाज्ञानी आचार्य बालकृष्ण के साथ यहां उनके हिमालय आश्रम में मौजूद हैं । वो हमारे बड़े भाई हैं। वह इसी संकल्प के साथ वह यहां आए हैं कि आयुर्वेद की मदद से समूचे भारत को निरोगी बनाएंगे और अपने बागेश्वर धाम के पागलों तथा बागेश्वर परिवार निरोगी बना रहे इस कामना के साथ यहां आशीर्वाद लेने आये हैं।

आचार्य बालकृष्ण ने भी महंत की तारीफ की

धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि वो उनके छोटे भाई की तरह है। वह अपनी सनातन वैदिक परंपराओं के लिए निर्वहन कर रहे हैं।इसी लिए दुनिया भर की चर्चाओं में छाए हैं। उन्हें ध्यान रखना है कि चर्चाएं चाहे कितनी हो जाएं। अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाना ही उनका असली काम है।हम दोनों मिलकर संस्कृति के लिए कुछ बड़ा करने के लिए हम यहां हैं , यहीं थे और यहीं रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः Dhirendra Krishna Shastri: Bageshwar Dham दरबार के चमत्कारों से डरा पाकिस्तान, जानें क्यों मची है खलबली

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version