Bharat Jodo Yatra ने किया राजस्थान की ओर अपना रुख, सियासी बादलों को देख घबराए कांग्रेस आलाकमान

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब राजस्थान में दाखिल होने जा रही है। बताया जा रहा है की 5 दिसंबर को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी। कांग्रेस आलाकमान चाहते हैं की इस इवेंट से पहले राजस्थान में सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच जारी मतभेद को खत्म कर दिया जाए।

अंदरूनी कलह से घिरी कांग्रेस

मध्य प्रदेश के बाद अब कांग्रेस (Congress) की “भारत जोड़ो यात्रा” राजस्थान की और रुख करेगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। पिछले कुछ दिनों में पार्टी के अंदर राजस्थान में छा रहे सियासी बादलों ने आलाकमान को चिंता से घेर रखा है। अभी हाल ही में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों एक मीटिंग में शामिल हुए थे। बैठक के दौरान गहलोत और पायलट के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि गहलोत और पायलट के बीच अभी भी तनातनी जारी है। “भारत जोड़ो यात्रा” के राजस्थान में एंट्री करने से पहले आलाकमान राजस्थान की अंदरूनी कलह पर लगाम लगाना चाहता है।

Must Read: GUJARAT ASSEMBLY ELECTIONS 2022: गुजरात में चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

गहलोत ने बताया था पायलट को गद्दार

अभी हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार बताते हुए कहा कि “वो (पायलट) कभी राज्य के सीएम नहीं बन सकते। विधायक किसी ऐसे को कैसे स्वीकार कर सकते हैं, जिसने विद्रोह किया हो, जिसे गद्दार करार दिया गया हो। वह सीएम कैसे बन सकता है? विधायक ऐसे शख्स को सीएम के रूप में कैसे स्वीकार कर सकते हैं। मेरे पास सबूत हैं कि विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये बांटे गए थे, ताकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को गिराया जा सके।” अशोक गहलोत के इस निशाने पर सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए कहा कि ” ‘मैंने अशोक गहलोत की बात सुनी। पहले भी उन्होंने बहुत बातें मेरे बारे में बोली हैं। पहले भी उन्होंने बहुत बातें मेरे बारे में बोली हैं। इस प्रकार के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने की आज जरूरत नहीं है। आज जरूरत इस बात की है कि हम कैसे पार्टी को मजबूत करें। “

Must Read: MANN KI BAAT: पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, कहा- ‘G-20 की अध्यक्षता, हमारे लिए एक बड़ा अवसर है’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें

Related Articles