- विज्ञापन -
Homeख़ास खबरेंChina iPhone Unrest: चीन की फॉक्‍सकॉन फैक्‍ट्री को लगा बड़ा झटका, 20...

China iPhone Unrest: चीन की फॉक्‍सकॉन फैक्‍ट्री को लगा बड़ा झटका, 20 हजार कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी

- Advertisement -spot_img

China iPhone Unrest: दुनिया की सबसे बड़ी एप्पल आईफोन (iPhone) बनाने वाली फॉक्‍सकॉन (Foxconn) फैक्ट्री से जुड़ा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। यह फैक्ट्री चीन में स्थित है। करीब 20000 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने चीन में हेनान के झेंगझोऊ स्थित फॉक्‍सकॉन फैक्‍ट्री को छोड़ दिया है। छोड़ने वाले कर्मचारियों में अधिकतर नए लोग थे। ये फिलहाल प्रोडक्शन लाइन पर काम नहीं कर रहे थे।

फॉक्‍सकॉन फैक्ट्री की बढ़ी मुश्किलें

फॉक्‍सकॉन फैक्ट्री की मुश्किलें बढ़ गई है। सूत्रों से पता चला है कि “इससे नवंबर के आखिर तक iPhone उत्पादन के कंपनी के लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल हो गया है।” पिछले कुछ हफ्तों से फॉक्‍सकॉन फैक्‍ट्री के कर्मचारी कंपनी की नीतियों को लेकर विद्रोह में थे। फिलहाल फॉक्‍सकॉन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बयान देने से मना कर दिया है।

Must Read: MCD Elections 2022: सीएम केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘एक दिन के लिए CBI-ED मुझे सौंप दो, आधी बीजेपी जेल में होगी’

यह है मामला

फॉक्‍सकॉन, जो की ताइवान की एक कंपनी है ने गुरुवार को इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों को 10,000 युआन (yuan) यानी 1,396 डॉलर देने की पेशकश की थी। उसके बाद इन कर्मचारियों ने खफा हो कर यह प्लांट छोड़ दिया। कंपनी ने नए नियुक्त हुए कर्मचारियों से वेतन से सम्बंधित टेक्निकल गलतियों के लिए मांफी मांगी थी और इन कर्मचारियों को इस्तीफे के लिए कहा था। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि “कंपनी के इस रवैये के पीछे की वजह पिछले दिनों श्रमिकों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक मुठभेड़ है।” सोशल मीडिया परवायरल हो रहे इस वीडियो में भीड़ को देखा जा सकता है। लोग अपने-अपने सामान को साथ लेकर बसों के लिए लंबी कतारें लगाए हुए हैं। वहीं एक शख्स कह रहा है कि “यह घर जाने का वक्त है।”

Must Read: UP News: योगी आदित्यनाथ ने की प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत,कहा- ‘कानून व्यवस्था बेहतर होने से व्यापार के लिए माहौल भी हुआ है बेहतर’

फिर से लगा लॉकडाउन

चीन के मध्य में स्थित फॉक्‍सकॉन की इस फैक्‍ट्री को “आईफोन सिटी” भी कहा जाता है। करीब 2 लाख से ज्‍यादा कर्मचारी इस फैक्ट्री में काम करते हैं। इस फैक्‍ट्री में दुनिया का सबसे ज्‍यादा आईफोन असेंबल किया जाता है। झेंगझोऊ इलाके में कोविड-19 के कई मामले सामने आने के बाद से ही एक बार फिर सख्‍त लॉकडाउन लगा दिया गया है। फॉक्‍सकॉन फैक्‍ट्री में भी कर्मचारी इन प्रतिबंधों के बीच ही काम करने को मजबूर हैं।

Must Read: Shraddha Murder Case में हुआ एक और बड़ा खुलासा, 2 साल पहले श्रद्धा ने कराई थी पुलिस में शिकायत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img