Home ख़ास खबरें CM Kejriwal ने लिखा LG Vinai Kumar Saxena को सीधा पत्र, पूछा...

CM Kejriwal ने लिखा LG Vinai Kumar Saxena को सीधा पत्र, पूछा दिल्ली सीधे राजभवन से चलेगी ?

0

CM Kejriwal Reply to LG: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल कार्यालय से लिखे पत्र का प्रतियुत्तर देते हुए उपराज्यपाल को सीधा पत्र लिखा है। पत्र में पूछा है क्या दिल्ली की चुनी हुई सरकार को अनदेखा कर सीधे राजभवन से चलाना चाहते हैं आप ?

मुख्यमंत्री का सीधा उपराज्यपाल से सीधा टकराव

केंद्र शासित अर्द्ध राज्य दिल्ली का राजनीतिक प्रशासनिक संकट विगत 10 वर्षों से समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी क्रम में नया विवाद दिल्ली मेयर चुनाव में भी उत्पन्न हो गया है। विगत शुक्रवार को हुए मेयर चुनाव के घटनाक्रम में उपराज्यपाल द्वारा पहले 10 पार्षदों को मनोनीत करना और चुनाव वाले दिन वोटिंग से पूर्व ही उन पार्षदों का नियुक्त पीठासीन अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कराने का प्रयास ही विवाद का मुख्य कारण बन गया है।

ये भी पढें: Delhi Liquor Scam: ED ने प्रस्तुत किया 12 नामों के साथ दूसरा आरोप पत्र, Manish Sisodia का नाम नहीं

जानें प्रतियुत्तर में क्या लिखा मुख्यमंत्री ने

शुक्रवार को हुए हंगामे के कारण उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी लिखित बयान में कहा गया है कि डीएमसी एक्ट में उपराज्यपाल दिल्ली का प्रशासक है इसलिए दिल्ली की चुनी हुई सरकार को अनदेखा कर राज्यपाल इन शक्तियों का प्रयोग करके मनोनीत पार्षदों को नियुक्त कर सकता है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी बयान पर कड़े शब्दों में प्रतियुत्तर लिखते हुए कहा मुझे आज आपके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान प्राप्त हुआ है जिसमें कहा गया है कि चूंकि यह डीएमसी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों में लिखा गया है कि ‘नियुक्ति प्रशासक करेगा।’  मेरे विचार में डीएमसी एक्ट एक स्थानांतरित विषय मात्र है। भले ही एक्ट में उपराज्यपाल “(प्रशासक)” शब्द प्रयुक्त हो। उसके पश्चात भी उपराज्यपाल चुनी हुई सरकार की कैबिनेट की सलाह से बंधा हुआ है। इसके साथ साथ उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार भी उपराज्यपाल “(प्रशासक)” तीन आरक्षित विषयों को छोड़कर शेष विषयों में मंत्रिपरिषद की सलाह से बंधा हुआ है। यह इतना महत्वपूर्ण विषय है कि दिल्ली के नागरिक अब इस विषय पर आपकी समझ को जानना चाहते हैं।

ये भी पढें: UP Investors Summit 2023: जैकी श्रॉफ ने CM योगी से मांगी मदद, कहा- ‘थिएटर में Popcorn की कीमत जरा कम करो साहब’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।        

Exit mobile version