विज्ञापन
होमख़ास खबरेंCongress: पूर्व पीएम Atal को श्रद्धांजलि देने अटल समाधि पहुंचे Rahul ,...

Congress: पूर्व पीएम Atal को श्रद्धांजलि देने अटल समाधि पहुंचे Rahul , गौरव पांधी को पार्टी से निकालने की BJP ने की मांग  

Congress: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी आज अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने अटल समाधि पहुंच गए। उन्होंने अटल समाधि को नमन किया और अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए।इससे पूर्व राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गाँधी, परनाना जवाहरलाल नेहरू तथा महात्मा गाँधी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे थे।

जाने क्यों पांधी को बाहर करने की बीजेपी ने की मांग

राहुल के अटल समाधि पहुंचने के तुरंत पश्चात ही बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल पांधी को उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस को देश से क्षमा मांगने की मांग कर दी। इसके साथ साथ गौरव पांधी को तत्काल पार्टी  से भी बाहर करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: RUSSIA-UKRAINE WAR : चीन ने कहा “नहीं डाल रहे हम आग में घी”, अमेरिका को भी ठहराया दोषी

जानें कौन है गौरव पांधी, और क्या कहा था

कांग्रेस नेता गौरव पांधी वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के समन्वयकर्ता हैं। इससे पूर्व पांधी ने रविवार शाम अटल जयंती केअवसर पर अटल जी के विरुद्ध बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।  उन्होंने कहा था कि पूर्व प्र्धानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी अंग्रेजो के गुप्तचर होने का कार्य किया था क्योंकि उन्होंने संघ के अन्य सदस्यों की भांति ही सन 1942 में भारत छोडो आंदोलन का बहिष्कार किया था।

ये भी पढें- PAKISTAN: भारत के साथ तनावपूर्ण स्थिति पर बोले पूर्व पीएम इमरान खान- ‘कार्यकाल के दौरान रिश्ते सुधारना चाहते थे’

पुनः टी-शर्ट पहन समाधि पर पहुंचे राहुल

टी-शर्ट विवाद के मध्य एक बार पुनः पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी कड़कड़ाती सर्दी में टी -शर्ट  में ही अटल समाधि पहुंच गए।  जबकि आज सुबह का पारा अन्य दिनों की तुलना में अधिक गिरा हुआ है। आपको स्मरण हो विगत दिनों हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इतनी भयंकर सर्दी में राहुल के टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा करने पर तंज कसा था।

ये भी पढें- AAP VS LG: दिल्ली में सभी स्वास्थ्य परीक्षण बंद हो जाने की आशंका, जानें क्यों लिखा उपराज्यपाल को उपमुख़्यमंत्री सिसोदिया ने पत्र?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -