विज्ञापन
होमख़ास खबरेंCongress: 'पप्पू' संबोधित करने वालों को राहुल का प्रतियुत्तर, दादी को भी...

Congress: ‘पप्पू’ संबोधित करने वालों को राहुल का प्रतियुत्तर, दादी को भी कहते थे ‘गूंगी गुड़िया’

Congress: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने “पप्पू’ संबोधित करने वालों को सधा हुआ प्रतिउत्तर दिया है, उन्होंने बताया कि जो लोग आज मुझे कोसते हैं वो देश की पूर्व प्र्धानमंत्री और मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गाँधी को भी “गूंगी गुड़िया” संबोधित करते थे। 

ये भी पढें:Congress: Salman Khurshid ने की भगवान राम से Rahul की तुलना, BJP ने जताया तीखा विरोध

डरते हैं वो मुझसे

भारत जोड़ों यात्रा के मध्य ही राहुल गांधी ने स्वंय को ‘पप्पू’ संबोधित करने के संबंध में सधा हुआ प्रतियुत्तर दिया है। उन्होंने अपनी मुंबई यात्रा के मध्य ही मुंबई के एक मीडिया समूह को साक्षात्कार देते हुए विरोधियों द्वारा स्थापित कर दिए गए इस  उपनामी “पप्पू” शब्द पर बात करते हुए कहा कि मुझे ऐसी बातों से अब कोई फर्क नहीं पड़ता।  यह मेरे विरुद्ध उनके दुष्प्रचार का एक भाग है। यह दर्शाता है कि उनके दिलों में मेरे प्रति क्या है। मेरा मानना है कि यह उनके दिलों में व्याप्त मेरा भय है। वो भयभीत और मुझसे अप्रसन्न हैं।

साक्षात्कार के मध्य प्रतियुत्तर को तार्किकता से देते हुए उन्होंने अपनी दादी और पूर्व प्र्धानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी का उदाहरण दिया कि  जो लोग आज मुझे दिन रात कोस रहे हैं वही लोग एक समय मेरी दादी को भी कोसते हुए इसी प्रकार “गूंगी गुड़िया” कहकर संबोधित करते थे। इंदिरा गाँधी को भी ‘आयरन लेडी ‘कहे जाने से पूर्व “गूंगी गुड़िया” ही कहा जाता था।  और एक दिन उन्हीं लोगों की दृष्टि में एक दिन ‘आयरन लेडी’ बन गई क्यों कि वो ‘आयरन लेडी’ ही थी। 

यात्रा में जुड़े रहे है विवाद

सितंबर माह से ही जब से राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आरंभ हुई है साथ ही साथ विवाद भी साथ साथ जुड़ते रहे हैं।  राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों ने राजनीतिक तापमान समूची यात्रा के समय बढ़ता रहा है। चाहे राहुल द्वारा सावरकर पर लक्षित टिप्पणी की गई हो जिसे संघ अपना आदर्श मानता है।  चाहे भारतीय सैनिकों पर की गयी टिप्पणियों से देश में चर्चाओं का बाजार गरमाना हो।  

ये भी पढें: Covid के प्रकोप से कांपा चीन, मौत के बढ़ते आकड़ों को देख बोल ही पड़े Jinping

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -