Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Congress: Salman Khurshid ने की भगवान राम से Rahul की तुलना, BJP...

Congress: Salman Khurshid ने की भगवान राम से Rahul की तुलना, BJP ने जताया तीखा विरोध

0

कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत जोडो यात्रा के सबंध में आज राहुल गाँधी की तुलना भगवान राम से करके राजनीतिक तापमान बड़ा दिया है।

जानें क्या कहा सलमान खुर्शीद ने

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा  24 दिसंबर से 9 दिनों के लिए स्थगित हो चुकी है और यह यात्रा अब पुनः नए वर्ष में 3 जनवरी 2023 से उत्तर प्रदेश के जिला गाज़ियाबाद से आरंभ होगी। बता दें इस आशय की ही जानकारी कांग्रेस वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद बीते सोमवार को यूपी के अमरोहा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मीडिया को दे रहे थे।  इसी प्रेसवार्ता में सलमान खुर्शीद पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते अपनी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी। इससे भी आगे बढ़कर उन्होंने कांग्रेसियों  को भरत बता दिया। खुर्शीद ने कहा- भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है,कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं।  ऐसे ही हम यूपी में खड़ाऊ लेकर आए हैं,अब खड़ाऊ आ गई है तो राम जी भी आ जाएंगे।

ये भी पढें: AAP: ARVIND KEJRIWAL  GOVERNMENT लाई LABOURS के लिए बड़ी योजना,जानें क्या होने वाले हैं लाभ

टी-शर्ट विवाद को एक नया रूप दिया

जब से हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल की टी-शर्ट  पर तंज कसा है। इसी विवाद में अब राहुल का बचाव करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी एक योगी की तपस्या की तरह अपने मिशन पर फोकस कर रहे हैं।  राहुल गांधी एक सुपर ह्यूमन हैं जबकि हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, राहुल अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए हाफ टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं।  वह एक योगी की तरह हैं, जो अपनी तपस्या पूरे ध्‍यान से कर रहे हैं।

ये भी पढें: UP Politics: उत्तर भारत को लेकर कांग्रेस की अटकलें जारी, रायबरेली से चुनाव लड़…

भाजपा नेताओं ने जताया तीखा विरोध 

सलमान खुर्शीद की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने घोर आपत्ति बताया है। बीजेपी के प्रवक्‍ता शहजाद पूनावाला ने खुर्शीद की टिप्पणी को “हिंदू आस्था का अपमान” बताया  शहजाद ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा  सलमान खुर्शीद ने राहुल की तुलना भगवान श्री राम से की, और स्वंय की तुलना भरत से !! यह चौंका देने वाला है ! क्या वह किसी की तुलना दूसरे धर्मों के भगवान से करने की धृष्टता कैसे कर सकते हैं ?

शहजाद पूनावाला ने कहा राम जी के अस्तित्व को नकार कर राम मंदिर के काम में विघ्न डालने वाले अब हिन्दू आस्था का अपमान कर रहे हैं ! क्या जनेऊधारी राहुल इस टिप्पणी से सहमति जताते हैं ?’

आपको ज्ञात हो कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से आरंम्भ हुई थी और यह कश्मीर तक जाएगी। 

  

ये भी पढें: अमेरिका द्वारा मारे गए Al Qaeda आतंकी Al Zawahiri के फिर से जीवित होने का दावा, अलकायदा का नया वीडियो जारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version