Home ख़ास खबरें Delhi Metro: ऑफिस,स्टूडेंट और एयरपोर्ट जाने वालों के लिए दिल्ली में बन...

Delhi Metro: ऑफिस,स्टूडेंट और एयरपोर्ट जाने वालों के लिए दिल्ली में बन रहे 3 कॉरिडोर, नोएडा और गुरुग्राम के यात्रियों को कैसे होगा फायदा?

Delhi Metro: दिल्ली में मेट्रो की कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है। जिसका सीधा लाभ दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के लोगों को होगा। रोजाना मेट्रो से यात्रा करने वाले लोगों को 13 नए स्टेशन मिलने जा रहे हैं। इनके बनते ही ट्रैफिक से राहत मिलेगी।

Delhi Metro
Delhi Metro: Picture Credit: Google

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छा खबर है। यहां पर जल्द तीन नए मेट्रो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। जिसका सीधा लाभ ऑफिस जाने वालों, छात्रों और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। ये दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा और गुरुग्राम के लिए बेहद अहम हैं। कनेक्टिविटी बढ़ने से जो समय पहले घंटों का लगता है अब वो मिनटों में बदल जाएगा।

Delhi Metro का होगा विस्तार

मोदी सरकार ने दिल्ली मेट्रो के 5ए लेवल को हरी झंडी दिखा दी है। इसी के अंतर्गत 3 मेट्रो कॉरिडोर बनेंगे। जिसके तहत 13 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इन कॉरिडोर की कनेक्टिविटी 3 नए पॉ़इंट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 1 से कालिंदी कुंज और तुगलकाबाद होंगे।ये 16 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन 12000 करोड़ के बजट में तैयार की जा रही है। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है। दिल्ली-एनसीआर को मेट्रो के कोने-कोने से कनेक्ट करने के लिए इसे बनाया जा रहा है।

दिल्ली में बनने वाले तीनों मेट्रो कॉरिडोर किन यात्रियों को देंगे फायदा?

मेट्रो के नए प्रोजेक्ट में पहला कॉरिडोर रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक बनेगा। लगभग 9.9 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो लाइन के बनने से रिंग रोड और निजाममुद्दी रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी।दूसरा करिडोर इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हावई हड्डे टर्मिनल 1 से बनेगा। ये करीब 2.3 किलोमीटर लंबो हागा। जिससे जाम से राहत मिलेगी। तीसरा कॉरिडोर तुगलाबाद से लेकर कालिंदी कुंज तक बनाया जाएगा। लगभग 3.9 किलोमीटर लंबा ये कॉरिडोर दिल्ली और नोएडा के बीच की दूरी को कम करेगा। इन तीनों कॉरिडर के बनने से नोएडा, इंडियागेट, गुरुग्राम, हौजखास जाने वाले लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। जिसकी वजह से उनका पैसा और समय दोनों ही बचेगा।

Exit mobile version