Asif Khan: दिल्ली में कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक आसिफ खान की गिरफ्तारी हो चुकी है। आसिफ खान पर आरोप है की उन्होंने एक सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी की है। पूर्व विधायक का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे पूर्व विधायक एक सब इंस्पेक्टर को गाली देते हुए धक्का-मुक्की करते हैं और उसका भूत बना देने की बात करते दिखाई देते नजर आ रहे हैं।
चुनाव आयोग से संबंधित सवाल पर भड़के आसिफ खान
दरअसल, शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में एक नुक्कड़ कार्यक्रम के संबोधन के दौरान आसिफ खान (Asif Khan) से एसआई (SI) ने चुनाव आयोग की अनुमति से संबंधित सवाल पूछा। एसआई की इस बात पर आसिफ खान भड़क उठे और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। आसिफ खान ने सारी हदें पार करते हुए खूब गाली-गलोच की और इसके साथ ही धक्का-मुक्की कर ये तक कहा कि “वो उसे भूत बनान देंगे।”
Must Read: CHINA IPHONE UNREST: चीन की फॉक्सकॉन फैक्ट्री को लगा बड़ा झटका, 20 हजार कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी
वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एसआई के साथ तीन पुलिसकर्मी लोगो के बीच में खड़े हैं और आसिफ लाउडस्पीकर में बोलते हुए एसआई को धमका रहे हैं। इसी दौरान आसिफ के समर्थकों ने एसआई को धक्का देना शुरू कर दिया। वीडियो के सामने आते ही शाहीन बाग पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की शिकायत को ध्यान में रखते हुए धारा 186, 353 के तहत आसिफ खान समेत कुछ और लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।