Home ख़ास खबरें Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर टूटा मुसीबत का...

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर टूटा मुसीबत का पहाड़, अब Cipher case मामले में दोषी करार

इमरान खान पर पिछले साल मार्च में वाशिंगटन में पाकिस्तान के दूतावास द्वारा भेजे गए एक गुप्त राजनयिक केबल (सिफर) को लीक करने व आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप है। मामले के दर्ज होने के बाद इस वर्ष अगस्त में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था।

0

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने देश के गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन करने से जुड़े सिफर मामले में इमरान खान को दोषी करार दिया है। इमरान के साथ पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पर भी इस मामले में आरोप तय किए गए हैं। गौरतलब है कि इमरान खान पर पिछले साल मार्च में वाशिंगटन में पाकिस्तान के दूतावास द्वारा भेजे गए एक गुप्त राजनयिक केबल (सिफर) को लीक करने व आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप है। मामले के दर्ज होने के बाद इस वर्ष अगस्त में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। जिसने पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल लाकर रख दिया है।

इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी पाए गए दोषी

आपको बता दें कि मामले की सुनवाई रावलपिंडी की अदियाला जेल में विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुल हसनत जुल्करनैन ने की। विशेष अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के अलावा पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी मामले में दोषी करार दिया है। बताया जाता है कि इमरान खान के द्वारा उस दस्तावेज का इस्तेमाल यह बताने के लिए किया था कि उनकी सरकार एक विदेशी साजिश के तहत पाकिस्तान की सत्ता से हटाई गई थी। जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान और कुरैशी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताया और खुद को निर्दोष करार दिया है।

ये भी पढ़ें: UTTARAKHAND NEWS: खिलाड़ियों के लिए धामी सरकार ने खोल दिए दरवाजे, किया यह ऐलान

सिफर विफलता के बाद अमेरिका का कड़ा एक्शन

जानकारी हो कि पिछले साल मार्च 2022 में एक सार्वजनिक रैली के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कागज का एक टुकड़ा लहराते हुए इसे अपने भाषण में सिफर की नकल बताया और दावा किया था कि अमेरिका उन्हें सत्ता से बाहर करना चाहता था। हालांकि, इसके बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने पलटवार कर तमाम आरोपों को खारिज कर दिया। इसके बाद ही अमेरिकी अधिकारियों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ बातचीत पर स्पष्ट रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें: TELANGANA ASSEMBLY ELECTION 2023: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, ‘बयानवीर’ टी राजा सिंह को टिकट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version