Gujarat Assembly Elections2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मात्र तीन दिन शेष हैं। सभी राजनीतिक दलों का प्रचार-प्रसार जोरों-शोरों से से चल रह है। भारतीय जनता पार्टी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को इस राजनीति के मैदान में उतार दिया है। आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन से गुजरात के दौरे पर हैं। पीएम मोदी गुजरात में 7 रैलियों को संबोधित करेंगे।
बीजेपी का संकल्प पत्र हुआ जारी
आज (27 नवंबर) को पीएम मोदी शाम 6 बजे सूरत एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से उनका काफिला करीब 28 किलोमीटर एक सफर तय करेगा। पीएम मोदी के सवागत एक लिए अलग-अलग जगहों पर स्वागत पॉइंट बनाये गए हैं। वहीं, शाम साढ़े सात बजे पीएम मोदी गोपिन में रैल्ली को संबोधित करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (26 नवंबर) को गांधीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा कि “पीएम मोदी के नेतृत्व में और बीजेपी के शासन में गुजरात लगातार विकास कर रहा है। वहीं, जारी संकल्प पत्र में बीजेपी ने 5 साल में 20 लाख रोजगार देने की बात की है। साथ ही छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया। कृषि के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की बात की गई।”
Must Read: 26/11 TERRORIST ATTACKS: मुंबई 26/11 हमले को हुए 14 साल, जानें क्या हुआ था उस रात
सीएम केजरीवाल भी लगे हैं प्रचार-प्रसार में
वहीं इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। गुजरात दौरे का आज उनका दूसरा दिन है। आज सीएम केजरीवाल सुबह 11 बजे सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद वें जामनगर की और रुख करेंगे। वहां उनका रोड शो होगा।
Must Read: पाकिस्तान की नापाक हरकत हुई नाकाम, LOC पर घुसपैठ को BSF ने रोका
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।