Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की घड़ी आ ही गई है। चुनाव को लेकर आज पहले चरण का मतदान होना है। मगर वोटिंग से ठीक पहले अब राज्य में बवाल खड़ा हो गया है। नवसारी जिले से वंसदा सीट से खड़े बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। इस जानलेवा हमले में पीयूष के सर पर चोट लगी है।

कार्यकर्ता भी हुए घायल
इस हमले को लेकर वंसदा थाने में केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि “यह हमला कांग्रेस उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थकों ने किया है।” बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने मतदान से पहल ही हमले की पूरी तैयारी कर ली थी। इस हमले में पीयूष के साथ चल रहे कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं। इसके साथ ही काफिले में चल रही 3-4 गाड़ियों को भी क्षति पहुंची है। इस हमले के बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी शांत नहीं रहे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की। दरअसल वंसदा तालुका के जारी गांव में अज्ञात लोगों ने एक वाहन पर हमला कर दिया कर था। इस वाहन में पीयूष और बीजेपी के कार्यकर्त्ता सवार थे। अब यह मामला वंसदा थाने तक पहुंच चुका है।
Must Read: CM KEJRIWAL से महिला ने पूछा अतरंगी सवाल, कहा- ‘कहां है आपका मफलर’, देखें VIDEO
पहले चरण का मतदान शुरू होगा आज से
गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान आज (1 दिसंबर) को 19 जिलों में होने जा रहे हैं। यह मतदान 89 सीटों पर होंगे। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 14328 मतदान केंद्रों पर मतदान किए जायेंगे। पहले चरण का चुनाव प्रचार 29 नवंबर की शाम, 5 बजे थम गया था।
Must Read: RAJNATH SINGH ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘पीओके को वापस लाना संसद का संकल्प है’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।