IIT: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आठ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। नियुक्त किए गए निदेशकों में 2 को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नियुक्त किया गया है। आईआईटी भिलाई के निदेशक रजत मुना को आईआईटी गांधीनगर का निदेशक नियुक्त किया। वहीं आईआईटी धारवाड़ की निदेशक पी. सेशु को आईआईटी गोवा के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। जिन दो निदेशकों को दूसरे कार्यकाल के लिए नियुक्त किया उनमें सुरेश आदि शेखर और श्रीपद करमालकर शामिल है। एक को आईआईटी मद्रास और दूसरे को आईआईटी पलक्कड़ भुवनेश्वर के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
आईआईटी खड़गपुर के सिविल इंजीनियर विभाग को वीआर देसाई को आईआईटी धारवाड़ का निदेशक नियुक्त किया है। इसके अलावा आईआईटीबीएचयू के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी से राजीव प्रकाश को आईआईटी भिलाई का निदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से ट्वीट की गई जानकारी के मुताबिक आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर शेषाद्री शेखर और प्रोफेसर श्रीपद करमालकर को क्रमशः आईआईटी पलक्कड़ और आईआईटी भुवनेश्वर के निदेशक रूप में नियुक्त किया गया है।
निदेशकों की नियुक्ति
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर इन सभी प्रोफेसर को नई नियुक्ति और निदेशक बनाए जाने की शुभकामनाएं दी हैं। इनके अलावा प्रोफेसर केएन सत्यनारायण को आईआईटी तिरुपति, प्रोफेसर राजीव प्रकाश को आईआईटी भिलाई, प्रोफेसर रजत मुना को आईआईटी गांधीनगर और प्रोफेसर मनोज सिंह गौर को आईआईटी जम्मू के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।