Home ख़ास खबरें क्या Elon Musk को China-US के युद्ध की दी जा रही जानकारी?...

क्या Elon Musk को China-US के युद्ध की दी जा रही जानकारी? मस्क की मीटिंग पर Donald Trump ने खुद किया ये खुलासा

Elon Musk: अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने हाल ही में सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया है कि पेंटागन के अधिकारी China-US के युद्ध की खुफिया रणनीति को राष्ट्रपति ट्रंप के सामने पेश करने से पहले उसे सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख और अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के करीबी सहयोगी एलन मस्क के साथ साझा करेंगे।

0
Elon Musk

Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी है। जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। इसमें दावा किया गया था कि उनके करीबी सहयोगी और अरबपति Elon Musk को शुक्रवार को पेंटागन द्वारा चीन के साथ संभावित युद्ध के लिए अमेरिकी सैन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जानी थी। खबर प्रकाशित होने के बाद ट्रंप ने गुरुवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करके रिपोर्ट को “फर्जी खबर” बताया और इस बात से इनकार किया कि पेंटागन की बैठक में चीन चर्चा का विषय होगा।

क्या Elon Musk को China-US के युद्ध की दी जा रही जानकारी?

दरअसल, अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने हाल ही में सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया है कि पेंटागन के अधिकारी China-US के युद्ध की खुफिया रणनीति को राष्ट्रपति ट्रंप के सामने पेश करने से पहले उसे सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख और अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के करीबी सहयोगी एलन मस्क के साथ साझा करेंगे।

अमेरिका राष्ट्रपति Donald Trump ने किया खंडन

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट कर लिखा कि, “फेक न्यूज़ फिर से सामने आई है, इस बार फ़ेल हो रहे न्यूयॉर्क टाइम्स ने। उन्होंने ग़लत कहा कि एलन मस्क कल पेंटागन जा रहे हैं, जहाँ उन्हें चीन के साथ किसी संभावित युद्ध के बारे में जानकारी दी जाएगी। कितना हास्यास्पद है? चीन का ज़िक्र या चर्चा तक नहीं की जाएगी। यह कितना शर्मनाक है कि बदनाम मीडिया इस तरह के झूठ गढ़ सकता है। वैसे भी, यह कहानी पूरी तरह से झूठ है!!!”

रिपोर्ट में China-US के युद्ध योजना की सीक्रेट जानकारी मस्क के साथ साझा करने का दावा

पेंटागन प्रमुख पीट हेगसेथ ने भी ट्रंप से सहमति जताते हुए इन दावों का खंडन किया और एक्स पर पोस्ट किया कि बैठक में “नवाचार, दक्षता और बेहतर उत्पादन” पर ध्यान केंद्रित किया गया। जबकि The New York Times की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रीफिंग में 20 से 30 स्लाइड शामिल होंगी, जो बताएंगी कि चीन के साथ संघर्ष में अमेरिका कैसे लड़ेगा। अखबार ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया, जिनकी पहचान उसने सार्वजनिक नहीं की। यह ज्ञात है कि व्यापार शुल्क, प्रौद्योगिकी पहुंच, साइबर सुरक्षा, ताइवान और मानवाधिकार जैसे मुद्दों पर अमेरिका और चीन के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Elon Musk X: क्या एलन मस्क की कंपनी X हो जाएगी भारत में बंद? जानें कर्नाटक हाई कोर्ट में सरकार के खिलाफ क्यों दी याचिका

Exit mobile version