IED Blast in Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुए आईईडी विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। Indian Army ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। सेना के सूत्रों का दावा है कि शहीद जवानों के नाम कैप्टन केएस बख्शी और मुकेश हैं।
हालांकि सेना की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब IED Blast हुआ तब जवान गश्त कर रहे थे। अब सेना पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ”Akhnoor सेक्टर के लालेली में बाड़ के पास गश्त के दौरान संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की खबर मिली है, जिसके परिणामस्वरूप दो लोगों की मौत हो गई है। हमारे सैनिक क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए हुए हैं और तलाशी अभियान जारी है। White Knight Corps दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है।”
अखनूर सेक्टर में सेना को मिला मोर्टार शेल
अखनूर सेक्टर में हुए IED ब्लास्ट के अलावा आज मोर्टार शेल मिलने की भी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज करने में सफलता हासिल की है।एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि स्थानीय लोगों ने नामंदर गांव के पास प्रताप नहर में मोर्टार शेल होने की सूचना दी थी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी। बाद में मोर्टार शेल को डिफ्यूज कर दिया गया।
आतंकवादियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई जारी
मालूम हो कि भारतीय सेना ने Kashmir क्षेत्र में आतंकियों की कमर तोड़ दी है। आतंकी संगठनों का पनाहगार पाकिस्तान अब Jammu को दहलाने की साजिश रच रहा है। मालूम हो कि इसी महीने जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के केरी सेक्टर में LoC के पास आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। भारतीय सेना को जैसे ही इसकी भनक लगी, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया था।
ये भी पढ़ें: INDIA bloc दिशाहीन और मुद्दाविहीन…, Kapil Sibal ने बताया BJP के जीत का मास्टर प्लान