Home ख़ास खबरें Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा-...

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- ‘खस्ताहाल कर दी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था’

एक तरफ बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा संभाला है। वहीं, दूसरी ओर से वहीं कांग्रेस भी शिवराज को घोषणावीर बता रही है। आलम यह है कि कमलनाथ विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी ताकत विरोधियों को दिखा रहे हैं। जिससे विपक्ष उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करें।

0

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। चुनावी दौर में प्रमुख दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक तरफ बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा संभाला है। वहीं, दूसरी ओर से वहीं कांग्रेस भी शिवराज को घोषणावीर बता रही है। आलम यह है कि कमलनाथ विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी ताकत विरोधियों को दिखा रहे हैं। जिससे विपक्ष उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करें। इसी कड़ी में कमलनाथ ने बुधवार को सोशल मीडिया पर शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। ट्वीट की शुरुआत में ही कमलनाथ ने राज्य की बदतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खरी-खरी सुनाई। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कांग्रेस क्या करेगी, संबंधित योजना को साक्षा किया है।

शिवराज पर कमलनाथ का हमला

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, ”शिवराज जी ने अपने 18 साल के कार्यकाल में मध्य प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल कर दिया है। यहां बीमार और गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस नहीं मिलती, आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज नहीं मिलता, मृतकों का उपचार दिखाकर घोटाला किया जाता है और व्यापम तथा नर्सिंग कॉलेज जैसे घोटालों से प्रदेश की छवि खराब की जाती है। कांग्रेस पार्टी ने इन हालात को बदलने का संकल्प लिया है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनायेंगे। प्रदेश के नागरिकों के लिए वरदान स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ करेंगे, जिसमें परिवार सहित 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा शामिल रहेगा। स्वस्थ मध्यप्रदेश, खुशहाल मध्यप्रदेश।”

जानें मध्य प्रदेश में कब डाले जाएंगे वोट

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में मतदान की उलटी गिनती शुरु हो गई है। अब से कुछ ही दिन बाद मतदान होने हैं। प्रत्याशी क्षेत्र की जनता को प्रभावित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। वहीं, निर्वाचन अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी़। इसके बाद जिन्हें नॉमिनेशन करना है वे 21 तारीख से ही नामांकन फॉर्म अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बने निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। नामांकन फॉर्म 30 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version