Maharashtra Political Crisis: महा विकास अघाड़ी गठबंधन से निकलने पर विचार के शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान के बीच यह कदम उठाया गया है।
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के तेवर अभी भी नरम नहीं हुए हैं। 37 से अधिक पार्टी विधायकों के समर्थन मिलने का दावा कर वे दलबदल विरोधी कानून को भी चुनौती देने के लिए तैयार हैं। इन सब के बीच बुधवार देर रात जहां शिवसेना के चार और बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे तो वहीं आज सुबह भी तीन और विधायक गुवाहाटी पहुंच गए। इससे पहले बुधवार शाम को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया और देर रात सरकारी आवास छोड़कर मातोश्री पहुंच गए।
एमवीए सरकार को बाहर से समर्थन देने को तैयार: कांग्रेस
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। कांग्रेस की बैठक सहयाद्रि गेस्ट हाउस में बैठक आहूत की गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कांग्रेस की अहम बैठक के बाद कहा, शिवसेना चाहे तो बाहर से समर्थन देने को भी तैयार है। अगर शिवसेना चाहेगी तो कांग्रेस बाहर से भी शिवसेना को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। संजय राउत के बयान पर हमने कोई चर्चा नहीं की। ये महाभारत बीजेपी ने शुरू की है, क्यूँ चुप बैठी है? अस्थिरता लेकर आयी है ईडी के ज़रिए लेकिन चुप क्यूँ है? अपनी भूमिका पर जवाब दे…ये कांग्रेस पूछती है। अशोक चव्हाण ने कहा, 2019 में जिन शर्तों पर महा विकास अघाड़ी का निर्माण हुआ, कांग्रेस उन्हीं शर्तों के साथ क़ायम है।
शिवसेना के बागी विधायक ने किया पलटवार
शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंतो ने कहा कि विधायक कैलाश पाटिल कहानियां गढ़कर ‘मातोश्री’ (उद्धव ठाकरे) की हमदर्दी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वह मीडिया के सामने झूठ बोल रहे हैं। हमने उनके सूरत से मुंबई लौटने की व्यवस्था की थी। एकनाथ शिंदे ने किसी विधायक को अपने साथ आने के लिए मजबूर नहीं किया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।