Home ख़ास खबरें Manmohan Singh: नहीं रहे देश के नामी अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन...

Manmohan Singh: नहीं रहे देश के नामी अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , कांग्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़

Manmohan Singh:देश के नामी अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूर्व पीएम की आयु 92 साल थी.

0
Manmohan Singh
Picture CREDIT: Manmohan Singh Google

Manmohan Singh: देश के नामी अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज निधन (Former PM Manmohan Singh Death) हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल (Delhi AIIMS Hospital) में अंतिम सांस ली. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को बड़ी क्षति पहुंची है.

Manmohan Singh का निधन 92 साल की उम्र में हुआ

डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 92 साल की उम्र में हुआ है.पूर्व प्रधानमंत्री के मौत की खबर कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने एक्स पर दी है. इसके साथ ही श्रद्धांजलि देते हुआ लिखा कि, ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान और जनसेवा के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ।’

Priyanka Gandhi Vadra ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस की सांसद और वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी एक्स पर पोस्ट करके श्रद्धांजलि दी है.

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1872328804368101422

उन्होंने लिखा “राजनीति में बहुत कम लोग सरदार मनमोहन सिंह जी जैसा सम्मान पाते हैं। उनकी ईमानदारी हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगी और वे हमेशा उन लोगों के बीच खड़े रहेंगे जो इस देश से सच्चा प्यार करते हैं, क्योंकि वे अपने विरोधियों द्वारा अनुचित और गहरे व्यक्तिगत हमलों के बावजूद राष्ट्र की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहे। वे वास्तव में समतावादी, बुद्धिमान, दृढ़ इच्छाशक्ति वाले और अंत तक साहसी रहे। राजनीति की कठिन दुनिया में एक अद्वितीय गरिमामय और सज्जन व्यक्ति।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दी श्र्धांजलि

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर श्र्धांजलि दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा , “भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है। साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने। उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे। हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version