MCD Elections 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक लहरें अपने उफान पर हैं। इस बार यह मुकाबला काफी रोमांचित नजर आ रहा है क्योंकि इस बार सभी दल अपनी जी-जान से रणनीति तैयार कर रहे हैं। दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से बीजेपी ने कुर्सी पर पकड़ बनाये हुई है। लेकिन इस बार बीजेपी को अपनी सत्ता कायम करने के लिए थोड़ी सी मशक्कत करनी पड़ रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी (BJP) को कड़ी चुनौती दे रही है। इसी बीच सीएम केजरीवाल ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “एक दिन के लिए CBI-ED मुझे सौंप दो, आधी बीजेपी जेल में होगी।”

सीएम केजरीवाल ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
केजरीवाल ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का गहरा आरोप लगते हुए कहा कि “हमने पिछले 5 सालों में MCD को 1 लाख करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन ये लोग सारा पैसा खा गए। ये लोग बहुत पैसा खाते हैं। यदि लोग थोड़ा भी काम करते, तो कर्मचारियों को सैलरी मिल जाती।” सत्येंद्र जैन से जुड़े सवालों पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि “एक दिन के लिए CBI-ED मुझे सौंप दो, आधी बीजेपी जेल में होगी। इनके पास जांच एजेंसियां हैं। हमारे ऊपर इतने केस किए, फिर भी कुछ साबित नहीं कर पाए। ये लोग सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को भ्रष्टाचारी कहते हैं। वे कहते हैं कि मनीष ने शराब घोटाला किया, 10 करोड़ रुपये खा गया। इतने छापे मारे मिला कुछ नहीं, कहां गए 10 करोड़ रुपये।
मोरबी पुल हादसे को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
सीएम केजरीवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने मोरबी पुल हादसे पर बीजेपी का घेराव करते हुए कहा कि “ये लोग असली भ्रष्टाचारी हैं। गुजरात में इन्होंने घड़ी बनाने वाली कंपनी को पुल बनाने का ठेका दे दिया। ऐसा दुनिया में कहीं नहीं देखा होगा।” सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल से वायरल हुए वीडियो पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि “जो सुविधाएं मिल रही हैं, वो जेल मैनुअल के हिसाब की हैं। 2010 में जब अमित शाह जेल गए थे, तो वहां उनके लिए डीलक्स जेल बनाई गई थी। जेल में उनका खाना बाहर से आता था। वे डीलक्स सुविधाएं लेते थे, तो उन्हें लगता है कि सब लेते होंगे।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।