MP News: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनकी सराहना की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल शुक्रवार को आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों के को लेकर राहुल गांधी पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि “राहुल गांधी लोकसभा चुनावों में विपक्ष का चेहरा ही नहीं बल्कि पीएम पद का चेहरा भी होंगे।”
पीएम का चेहरा होंगे राहुल गांधी- पूर्व सीएम
साल 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर कमलनाथ से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी अगले लोकसभा चुनावों में विपक्ष का चेहरा हो सकते हैं या नहीं। इसका जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि “राहुल गांधी विपक्ष का ही नहीं बल्कि पीएम का चेहरा होंगे। दुनिया के इतिहास में 3500 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा किसी व्यक्ति ने नहीं की। अब भारत देश के लिए इतनी शहादत किसी परिवार ने नहीं दी है, जितनी गांधी परिवार दे रहा है। राहुल गांधी सत्ता की राजनीति नहीं करते, वह जनता की राजनीति करते हैं और जनता उन्हें खुद ब खुद सिंहासन पर बैठा देती है।”
कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से अपना काम करते- पूर्व सीएम कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि “नया साल, नई सरकार। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया में कांग्रेस के एक कथित सर्वेक्षण का समाचार चल रहा है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में ऐसा कोई सर्वेक्षण नहीं कराया है। इस तरह के समाचार भ्रामक और निराधार हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती से कार्य कर रहा है और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी।”
कार्यकर्ताओं को सौंपी जाएगी संगठन की जिम्मेदारी
कमलनाथ ने आगे कहा है कि “आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन में काफी बदलाव किए जाएंगे। अगले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर संगठन में बदलाव होंगें। कई विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता संगठन के पद छोड़ना चाहते हैं। ताकि वह अपना पूरा ध्यान चुनावों पर लगा सकें। वहीं कई नेता और कार्यकर्ता ऐसे हैं, जिनमें संगठनात्मक क्षमता है लेकिन अभी वे उचित पद पर नहीं है। जिससे कि उनकी प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल किया जा सकें। अब ऐसे कार्यकर्ताओं को संगठन में भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
Also Read: RISHABH PANT की अस्पताल में हुई प्लास्टिक सर्जरी, जाने हेल्थ से जुड़ी सबसे बड़ी अपडेट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।