Home ख़ास खबरें Pahalgam Terror Attack के मद्देनजर पीएम मोदी के घर पर हुई CCS...

Pahalgam Terror Attack के मद्देनजर पीएम मोदी के घर पर हुई CCS Meeting, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर हुई चर्चा, जानें डिटेल

CCS Meeting: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर PM Modi के आवास पर CCS Meeting में सुरक्षा हालात और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई है। यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है, जिसमें Pahalgam Terror Attack के पीछे की साजिश, सुरक्षात्मक उपाय और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।

CCS Meeting at PM Modi house
CCS Meeting at PM Modi house

CCS Meeting: बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़कर राजधानी दिल्ली लौट आए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस बीच सेना और स्थानीय पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। जहां दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानी CCS Meeting हुई है। मालूम हो कि इस बैठक से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले ही चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जवाबी कार्रवाई की जाएगी, जो उचित और त्वरित होगी।

Pahalgam Terror Attack के मद्देनजर पीएम आवास पर हुई CCS Meeting

समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, ”पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति CCS Meeting की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।” यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है, जिसमें Pahalgam Terror Attack के पीछे की साजिश, सुरक्षात्मक उपाय और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर PM Modi के आवास पर बुलाई गई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की अहम बैठक में सुरक्षा हालात और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई है। अब से कुछ ही देर में विदेश मंत्रालय की ओर से एक आधिकारिक ब्रीफिंग की जाएगी। जिस पर देश की निगाहें टिकी हुई है।

Pahalgam Terror Attack पर क्या बोले चश्मदीद

बता दें कि सोशल मीडिया पर Megh Updates नाम के एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया। यह वीडियो पहलगाम का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक महिला बेकाबू होकर रोती हुई और मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है। वह बार-बार रोते हुए कह रही है, “कृपया मेरे पति को बचा लो,” उसके दूसरे शब्द बमुश्किल सुनाई दे रहे हैं क्योंकि उसकी आंखों से आंसू बह रहे हैं। Pahalgam Terror Attack में बची एक महिला ने कांपती आवाज में जो कहा है, उसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। महिला ने कहा, “हम बस भेलपुरी खा रहे थे… और फिर उसने मेरे पति को गोली मार दी।” वह आगे कहती है, “बंदूकधारी आंतकियों ने कहा कि मेरे पति मुसलमान नहीं हैं और फिर उन्हें गोली मार दी।”

जानकारी हो कि बीते मंगलवार शाम आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम के पास एक पर्यटक स्थल बैसरन के मैदान पर जमकर गोलीबारी की थी। उन्होंने पर्यटकों से उनके धर्म के बारे में पूछा और फिर उनके सिर में गोली मार दी। 2019 Pulwama Attack के बाद कश्मीर घाटी में सबसे घातक हमले में 26 लोग मारे गए थे। मृतकों में देश के 14 राज्यों के पर्यटक और दो विदेशी नागरिक हैं।

ये भी पढ़ें: UP Board 10th 12th Result 2025: क्या वाकई इस तारीख को जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? रोल नंबर से एक क्लिक में चेक कर सकेंगे परीक्षा परिणाम, जानें डिटेल

Exit mobile version