Home ख़ास खबरें Pahalgam Terror Attack: ‘आंसू मेरे भी नहीं रुक…’ शहीद पति Vinay Narwal...

Pahalgam Terror Attack: ‘आंसू मेरे भी नहीं रुक…’ शहीद पति Vinay Narwal को अंतिम विदाई दे रही पत्नी का रो रोकर बुरा हाल! देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े

पहलगाम टेरर अटैक में शहीद लेफ्टिनेंट विनर नरवाल की पत्नी ने उन्हें जिस तरह से अंतिम विदाई दी वह देखने के बाद शायद आपके रोंगटे खड़े हो जाए। वीडियो में एक अजीब कसक दिखाई दे रही है और इस दर्दनाक पल ने दिल को झकझोर कर रख दिया।

0
Pahalgam Terror Attack
Photo Credit- Google Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम टेरर अटैक ने भारत वासियों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ऐसे में तमाम झलकियां सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद लोगों के दिल दहल उठे हैं। इंडियन नेवी ऑफिसर Vinay Narwal भी आतंकियों के हाथ मारे गए। सोशल मीडिया पर अब उनकी पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पति को अंतिम विदाई देती हुई नजर आई। बेतहाशा इस पत्नी को देखने के बाद शायद आपके रोंगटे खड़े हो जाए। वह पत्नी जिसकी शायद कोई गलती भी नहीं थी अभी तो सिर्फ 6 दिन पहले वह दुल्हन बनी थी।

बेतहाशा पत्नी ने दी Pahalgam Terror Attack में शहीद पति Vinay Narwal को इस तरह अंतिम विदाई

ANI द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपने पति विनय नरवाल को किस तरह से अंतिम विदाई दे रही है जो Pahalgam Terror Attack में शहीद हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी। वीडियो में आप देखेंगे कि पत्नी जोर-जोर से चिल्ला कर अपने शहीद पति को लेकर रहती है कि वह हर दिन गर्व करेगी। आंखों में आंसू और शहीद लेफ्टिनेंट की पत्नी ने जिस तरह से अपने पति को श्रद्धांजलि दी वह देखकर आप भी भाव विभोर हो जाएंगे।

शहीद Vinay Narwal की पत्नी को देख टूटा लोगों का दिल

विनय नरवाल की पत्नी जय हिंद कहती हुई दिखाई देती है और उनके चेहरे पर दुख के साथ-साथ एक अलग भाव दिखा जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। एक यूजर ने कहा, “जब यह दृश्य मैं देख रहा था तो आंसू मेरे भी नहीं रुक रहे थे। शत-शत नमन ओम शांति।” यह निश्चित तौर पर काफी दुखद क्षण है।

हनीमून गए विनय नरवाल की पहलगाम टेरर अटैक ने ली जान

नौसेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर कार्यरत Vinay Narwal अपनी नई नवेली दुल्हन हिमांशी के साथ हनीमून पर वहां गए थे। उन्हें नहीं पता था कि वह अपनी पत्नी को हमेशा के लिए अकेला छोड़ कर चले जाएंगे। शादी को सिर्फ 6 दिन हुए थे लेकिन उनके बीच मुलाकात इस जन्म में अब कभी नहीं हो पाएगी लेकिन पहलगाम टेरर अटैक में शहीद हुए विनय हमेशा अपनी फैमिली, अपनी पत्नी और देश को याद रहेंगे।

Exit mobile version