Home ख़ास खबरें Patna News: पटना से हावड़ा तक का सफर होगा आसान, जल्द ट्रैक...

Patna News: पटना से हावड़ा तक का सफर होगा आसान, जल्द ट्रैक पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे ने दी मंजूर

Patna News पटना से पश्चिम बंगाल के हावड़ा का सफर तय करने वाले यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, जल्द ही वंदे भारत ट्रेन में कर सकेंगे सफर।

0

Patna News : पटना से पश्चिम बंगाल की यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, दरअसल बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच अब वंदे मातरम का इंतजार खत्म होने वाला है। रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर अब तक की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन वंदे भारत को मंजूरी दे दी है। पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन 24 सितंबर से शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड ने खुद मंगलवार को दी है।

24 सितंबर से शुरू होगा वंदे भारत ट्रेन का सफर

बता दें कि रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को इसकी जानकारी दी है, कि 24 सितंबर से वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के बीच चलाई जाएगी। ऐसे में जो यात्री पटना से हावड़ा के बीच का सफर तय करते थे। अब उनका सफर पहले से कई गुना आसान हो जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को दोपहर के लगभग 12:30 बजे पटना स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। बता दें कि रेलवे बोर्ड की तरफ से उद्घाटन की तारीख का ऐलान करने के बाद रेल प्रशासन 24 सितंबर की तैयारी में जुट गया है।

अभी तक तय नहीं किया गया किराया

हालांकि ऐसा नहीं है कि बिहार को पहली बार वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। इससे पहले पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही थी। लेकिन लोग काफी लंबे समय से पटना से हावड़ा के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जोकि अब खत्म हो गया है। पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत रेल का अभी किराया और समय तय नहीं किया गया है।

इसके बारे में बोर्ड ने किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि बुधवार की शाम तक बोर्ड की तरफ से किराया और समय सीमा भी तय कर दी जाएगी। पटना से हावड़ा की दूरी 530 किलोमीटर है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है की पटना से ट्रेन का समय सुबह 8:00 बजे तय किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पिछले महीने ही रेलवे ने करवा लिया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version