Pension News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पेंशन पात्रता की उम्र को 10 साल घटाकर 50 साल कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब झारखंड के निवासी जिनकी उम्र 50 साल से अधिक होगी। वह सरकारी पेंशन का लाभ उठा सकते है। वहीं झारखंड सरकार कंपनियों में 75 फीसदी सरकारी नौकरियां भी आरक्षित करेंगी। दिसंबर 2019 में आई हेमंत सोरेन की सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के लोगों के लिए पेंशन की शुरूआत की है। जिससे पेंशनभोगियों की संख्या में 200 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। राज्य सरकार 5 श्रेणियों में लोगों को पेशन दे रही है। आपको बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में सरकार ने 2400 करोड़ रूपये खर्च किए है।
किसको मिलेगा पेंशन का लाभ
हेमंत सोरेन सरकार ने कहा कि पेंशन का लाभ लेने के लिए झारखंड का निवासी होना जरूरी है। साथ ही वह व्यक्ति टैक्स श्रेणी के भुगतान में नही आता हो। इसके अलावा इस पेंशन का लाभ लेने के लिए वह किसी और पेंशन का लाभ नही ले रहा हो। इन सभी शर्तों के पूरा करने के बाद ही वह पेंशन के लिए योग्य होगा।
कितने लोगों को मिली पेंशन
वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत मार्च 2023 तक 14.25 लाख लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान किया गया। जो 31 दिसंबर 2019 तक 3.45 लाख अधिक था। विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह पेंशन लाभार्थियों की संख्या 52336 से बढ़कर 70577 हो गई। जबकि निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों की संख्या 1.72 लाख से बढकर 3.79 लाख हो गई। एचआईवी एड्स लाभार्थियों की संख्या 3375 से बढ़कर 5778 हो गई। जबकि विकलांग पेंशन लाभार्थियों की संख्या 87796 से बढ़कर 2.44 लाख रूपये हो गई।
इस योजना में कितना हुआ खर्च
सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने केंद्रीय सहायता से 69722 करोड़ रूपये जुटाए है। इस राजस्व का 40 प्रतिशत वेतन भत्ते, पेंशन, और विकास योजनाओं के लिए ऋण पर ब्याज भुगतान पर खर्च किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।