Home ख़ास खबरें PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, देशवासी इस...

PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, देशवासी इस एप के जरिए भेज सकते हैं पीएम को शुभकामनाएं

PM Modi 73 साल के हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर से लोग प्रधानमंत्री को दे रहे हैं बधाइयां

0

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 73 साल के पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के इस मौके पर देशभर से उन्हें बधाइयां मिल रही है। हर कोई प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहा है। अगर आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं। तो उनके नमो ऐप के द्वारा प्रधानमंत्री को बधाई दे सकते हैं।


‘एक्सप्रेस योर सेवा अभियान’ की हुई शुरूआत


मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष पर बीजेपी ने नमो ऐप के जरिए ‘एक्सप्रेस योर सेवा अभियान’ की शुरूआत की है। इस अभियान को शुरू करने का मकसद नागरिकों को देश सेवा के लिए प्रेरित करना है।


नमो ऐप के जरिए दें पीएम को बधाई


वहीं बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर साल करोड़ों भारतीय शुभकामनाएं देना चाहते हैं। लेकिन उनको समझ नहीं आता, कि आखिरकार वह अपना संदेश प्रधानमंत्री तक कैसे पहुंचाएं? इसीलिए इस साल नमो ऐप का इस्तेमाल करके देशवासी अपनी शुभकामनाएं वीडियो मैसेज के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचा सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जन्मदिन की शुभकामनाओं का मैसेज पहुंचाने के लिए देशवासियों को इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। जब ये ऐप डाउनलोड हो जाए। तो ऐप पर लोगों को शुभकामनाओं के सभी वीडियो, ग्रीटिंग वीडियो कॉल पर दिखाई देंगे। तो बस यही से वह अपने देश के प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दे सकते हैं।


‘सेवा का उपहार’ के तहत दें पीएम को तोहफा


इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि नमो ऐप के यूजर्स हो या फिर कार्यकर्ता, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के तोहफे के तौर पर ‘सेवा का उपहार’ के तहत राष्ट्र के प्रति अपना सेवा भाव भी व्यक्त कर सकते हैं।

इन विडियोज के जरिए दें पीएम को बधाई

बीजेपी की तरफ से कुछ प्वाइंट्स जारी किए गए हैं जिसके आधार पर एप यूजर्स प्रधानमंत्री को वीडियो मैसेज भेज सकते हैं। जैसे कि आत्मनिर्भर के ऊपर यूजर्स वीडियो बनाकर ऐप पर शेयर कर सकते हैं। तो वही रक्तदान पर भी वह वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दे सकते हैं। इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान और लोकल टू वोकल के ऊपर भी वीडियो बनाकर वह प्रधानमंत्री को नमो एप के जरिए भेज सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version