Home देश & राज्य ‘पाकिस्तान की सरकार शांती नहीं..आंतकवाद के…’ Lex Fridman के साथ Podcast में...

‘पाकिस्तान की सरकार शांती नहीं..आंतकवाद के…’ Lex Fridman के साथ Podcast में क्यों बोलें PM Modi, ‘PAK प्रधानमंत्री को किया था आमंत्रित…’

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के अपने प्रयासों के बारे में लेक्स फ्रीडमैन से बात करते हुए कहा कि, उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया था, लेकिन शांति के उनके प्रयासों को विश्वासघात का सामना करना पड़ा।

PM Modi conversation live with LexFridman
PM Modi conversation live with LexFridman

PM Modi Podcast: पाकिस्तान सालों से आतंकियों के लिए पनाहगाह बना हुआ है। यही वजह है कि इसे लेकर पूरी दुनिया में पाकिस्तान की आलोचना होती रही है। एक आंकड़े के मुताबिक हाल के सालों में Pakistan में आतंकवाद से होने वाली मौतों की संख्या में 45 फीसदी का इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं पिछले साल पाकिस्तान में 1000 से ज्यादा आतंकी हमलों ने कई मासूम लोगों की जिंदगी तबाह कर दी। जबकि 2023 में यह संख्या 517 से ज्यादा बताई गई है।

आतंकवाद के क्षेत्र में Pakistan का बढ़ता ग्राफ

आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल पाकिस्तान ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर था। लेकिन इस बार शाहबाज शरीफ सरकार की अगुआई वाला देश पाकिस्तान टॉप 2 में बना हुआ है। अब इसकी वजह से पूरी दुनिया में पाकिस्तान की साख खराब हो रही है। भारत से लेकर अमेरिका, ब्रिटेन, रूस तक सभी ने पाकिस्तान को इसको लेकर सख्त हिदायत दी है। इसके बाद भी शाहबाज सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट विद Lex Fridman में पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने की भारत की कोशिशों को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं।

PM Modi Podcast: पीएम मोदी ने खोली पाकिस्तान की पोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के अपने प्रयासों के बारे में लेक्स फ्रीडमैन से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया था, लेकिन शांति के उनके प्रयासों को विश्वासघात का सामना करना पड़ा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि Pakistan के लोग भी शांति चाहते हैं, वे शांति के मार्ग का समर्थन करते हैं। लेकिन पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद का समर्थन करती है। प्रधानमंत्री ने PM Modi Podcast with LexFridman Live के आखिर में कहा कि India हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है।

PM Modi Podcast: RSS को लेकर प्रधानमंत्री ने कही ये बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रीडमैन से बातचीत में आरएसएस से अपने गहरे जुड़ाव को सार्वजनिक किया है। वह आरएसएस से अपने गहरे जुड़ाव को अपने जीवन का सौभाग्य मानते हैं। प्रधानमंत्री का कहना है कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि वह अपने जीवन के उद्देश्य और निस्वार्थ सेवा के मूल्य के साथ RSS से जुड़े। पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर आरएसएस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की है। उन्होंने PM Modi Podcast में कहा कि आरएसएस देश भर में बड़े पैमाने पर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।

ये भी पढ़ें: PM Modi की जिंदगी में RSS की भूमिका क्या, कितना बदलाव आया? प्रधानमंत्री ने Lex Fridman Podcast में किया खुलासा

Exit mobile version