PM Modi Mother Death: प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया है। मां हीरा बा के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ चुकी है। 100 साल की उम्र पूरी कर चुकी हीराबा आज सुबह 3:30 बजे दुनिया से अलविदा कह गई । केंद्रीय रक्षा राजनाथ सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री का कहना है कि “हीरा बा के निधन से गहरी वेदना हुई है। एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई करना असंभव है। दुख की इस घड़ी में मैं प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, ओम शांति।”
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सीएम शिवराज ने व्यक्त किया शोक
इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी मां हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है “प्रधानमंत्री मोदी की माता पूज्य हीराबा के निधन से गहरा दुख हुआ। पूजा हीरा बा उदारता, सादगी, परिश्रम और जीवन के उच्च मूल्यों के प्रतिमान थी। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।” मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मोदी की मां हीराबेन के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “भक्ति तपस्या और कर्म की त्रिवेणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेंगी।”
बसपा सुप्रीमो मायावती ने जताया दुख
इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर लिखा है “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता श्रीमती हीराबेन की निधन हो जाने की खबर अति दुखद है। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।” इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अर्पित की श्रद्धांजलि
सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि “एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय पीएम मोदी की पूजा माता का निधन अति दुखद है। प्रभु राम दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।”
मां हीराबेन के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने व्यक्त किया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “पीएम मोदी की पूज्य माता हीराबा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुखद है। एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु मां होती है, जिसे खोने का दुख निसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुख है।”
Also Read- INDIAN RAILWAYS: कोहरे और शीतलहर के कारण रेलवे ने 250 ट्रेनों को रद्द किया, यहां देखें पूरी जानकारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं