PM Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर मोदी मध्यप्रदेश में नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो वन अभ्यारण में बने क्वारंटाइन बाड़ों में मुक्त करेंगे। इसके बाद मोदी मध्यप्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन में संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के इस खास मौके पर वह वन्यजीव, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और कौशल एवं युवा विकास जैसे विविध क्षेत्रों को कवर करने वाले चार महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और अपना संबोधन देंगे।
चीतों के भारत आने के ऐतिहासिक अवसर
प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में आज नामीबिया से आए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर अभ्यारण में बने क्वॉरेंटाइन बाड़ों में छोड़ा जाएगा। नामीबिया से आए 8 चीतों को लेकर एक विशेष चार्टर्ड कार्गो फ्लाइट मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उतरी है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी जी चीतों के भारत आने के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन में शामिल होकर अपना संबोधन देंगे।
आईटीआई के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल
आज 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी आईटीआई के पहले दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से करीब 40 लाख आईटीआई छात्र जुड़ेंगे। शाम को पीएम मोदी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय रसद नीति का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कई नेताओं के गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उनके अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्य, निष्ठा और सहनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्र निर्माण का कार्य आगे बढ़ता रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।