Punjab: मान सरकार पंजाब को एक बहतर राज्य बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। बता दें कि, पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के लिए पंजाब सरकार शीघ्र ही फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना करेगी। पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल कहते है कि, पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी प्रवासी भारतीयों को उनके मसलों को कम से कम समय में हल करने की सुविधा देने के लिए राज्य में शीघ्र ही फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना की जाएगी।
फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना
तीसरे पंजाबी प्रवासी भारतीय मिलनी समारोह को स्थानीय गुरु नानक देव भवन लुधियाना में आयोजित करवाया गया था। इसकी अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे सम्मेलन की पहल करके उनकी शिकायतों का तुरंत निपटारा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि, ये अदालतें प्रवासी भारतीयों (एन.आर.आई.) के सिविल मामलों से संबंधित मुद्दों के तेजी से निपटारे के लिए समर्पित होकर काम करेंगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एंट्री के बाद BHARAT JODO YATRA का क्या रहेगा शेड्यूल, लाल किले पर राहुल गांधी देंगे भाषण
मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात हो चुकी है इसलिए इस दिशा में शीघ्र ही कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी। वह आगे बताते है कि जिलों में नोडल अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं जो प्रवासी भारतीयों के मसले बिना किसी देरी के निपटाएंगे। मंत्री ने प्रवासी पंजाबियों के गांवों व शहरों के विकास में दिए जा रहे उनके योगदान की भी सराहना की।
तुरंत किया जाएगा शिकायतों का निपटारा
मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सिविल और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिला लुधियाना, संगरूर, मालेरकोटला और बरनाला के प्रवासी भारतीयों की समस्याएं सुनीं और कहा कि इन शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाए। बता दें कि, अलग-अलग जिलों से आए प्रवासी पंजाबियों की सुविधा के लिए जिलावार काऊंटर स्थापित किए जाएंगे जहां सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी समस्याएं सुनीं।
Also Read: New Mahindra Thar: अब आप कम कीमत में खरीद पाएंगे महिंद्रा थार, जानिए इसकी लॉन्च डेट और फीचर्स
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।