Rajasthan: अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनातनी पर बोले राहुल गांधी- ‘दोनों नेता कांग्रेस के लिए संपत्ति हैं’

Rajasthan: राजस्थान में इस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच बयानबाजी जारी है। पहले भी सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम के बीच जोरदार बयानबाजी देखने को मिली थी। अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार करार दिया। जिसके बाद सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को ऐसे बयान देने से मना किया। इसी बीच अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। महाराष्ट्र के इंदौर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत की।

राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को बताया संपत्ति

बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि “सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों नेता कांग्रेस के लिए संपत्ति है।” राहुल गांधी ने दावा किया है कि अशोक गहलोत और पायलट विवाद का राजस्थान में उनकी यात्रा पर कोई भी असर नहीं होगा। राहुल गांधी ने कहा कि “हर बार जब मैं एक नए राज्य में प्रवेश करता हूं तो मुझे आपकी मीडिया की ओर से बताया जाता है कि समस्या होगी। अब आप कह रहे हैं कि राजस्थान में भी समस्या होगी। फैक्ट है की यात्रा कांग्रेस से आगे निकल गई है और अब भारत की आंतरिक आवाज है। कोई नहीं कह सकता कि यह कहां पहुंचेगी और कहां नहीं जाएगी।”

Also Read- PAKISTANI ACTRESS: ‘पाकिस्तान की आलिया भट्ट’ हैं यह एक्ट्रेस, खूबसूरती और किलर लुक से फैंस को करती हैं मदहोश

सीएम ने सचिन पायलट को बताया था गद्दार

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस ने कल रविवार को नसीहत देते हुए कहा था कि वह राजस्थान में कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेगी और कहा गया कि सीएम को गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि एक गद्दा मुख्यमंत्री नहीं हो सकता हाईकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता एक आदमी जिसके पास 10 विधायक भी नहीं है। जिस ने विद्रोह किया और पार्टी को धोखा दिया वह गद्दार है। सीएम के इस बयान के बाद सचिन पायलट ने कहा कि एक वरिष्ठ नेता को इस शब्द के इस्तेमाल शोभा नहीं देते। अशोक गहलोत अनुभवी हैं और ऐसे बचकाने बयान नहीं देने चाहिए।

Also Read- PNB UPDATE: पीएनबी कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, 3 दिन बाद इन लोगों के खाते हो जाएंगे बंद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles