Ravish Kumar Resign: वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्तीफा, बीते दिन बोर्ड से हटे थे प्रणय-राधिका रॉय

Ravish Kumar Resign: एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है। मालूम हो कि NDTV में इस्तीफों का दौर लगातार जारी है। बीते दिन प्रणय रॉय और उनकी पत्नी ने बोर्ड को अलविदा कहा था। अडानी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी के प्रमोटर कंपनी के टेकओवर के साथ ही पत्रकार रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों को भेजे एक मेल में इसकी पुष्टि की गई है। बताया गया है कि रवीश ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।

बीते दिन बोर्ड से हटे थे प्रणय-राधिका रॉय

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बीते दिन प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने एनडीटीवी के प्रमोटर ग्रुप RRPRH के बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि इसके बाद से ही रवीश कुमार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था कि वो भी जल्द इस्तीफा दे सकते हैं। बहरहाल इस सबके बीच आज आई एक ख़बर से मीडिया की गलियारों में हलचल तेज हो गई है। रवीश कुमार के इस्तीफे पर लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देने में लगे हुए हैं।

Must Read: RAJNATH SINGH ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘पीओके को वापस लाना संसद का संकल्प है’

भारत से पत्रकार रवीश कुमार को मिला सम्मान

रवीश कुमार मीडिया जगत में ऐसा चर्चित नाम है जो हिंदी पत्रकारिता के नाम सुनते ही दर्शकों व पाठकों के दिमाग में छाने लगता है। अब रवीश कुमार एनडीटीवी के लिए शो करते हुए नजर नहीं आएंगे। एशिया के नोबेल कहे जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार रेमन मैगसेस से रवीश कुमार को सम्मानित किया जा चुका है। रवीश कुमार को टीवी पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए ये सम्मान मिला है, उन्हें ये पुरस्कार 9 सितंबर 2019 को फिलिपिंस में दिया गया था। इसके अलावा रवीश कुमार को उनकी पत्रकारिता के लिए दो बार रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

Must Read: MONEY LAUNDERING CASE: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें

Related Articles