Samay Raina: देश का सबसे चर्चित और विवादित India Got Latent Show को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मालूम हो कि इस शो में रणवीर अलाहबादिया, अपूर्वा मखीजा और समय रैना ने अभद्र भाषा का उपयोग किया था। जिसके बाद से इस शो के खिलाफ पूरे देश में विवाद मचा हुआ है। हालांकि बढ़ते विवाद के बीच मशहूर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर Ranveer Allahabadia ने अपने बयानों को लेकर माफी मांग ली है। इसी बीच अब शो के होस्ट और निर्माता Samay Raina के एक ट्वीट में तहलका मचा दिया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया।
Samay Raina के ट्वीट से मचा तहलका
जारी विवाद के बीच Samay Raina ने एक ट्वीट कर बेहद अहम जानकारी प्रदान की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं।
मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद”।
India Got Latent Show बैन करने की मांग तेज
आपको बता दें कि India Got Latent Show को अब बैन करने की मांग तेज हो गई है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने अमित शाह को लिखे लेटर में कहा, ‘Samay Raina के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट, जिसके जज रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी संग अन्य हैं, इसमें प्रमोट किए गए असभ्य और अश्लील कंटेंट की ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन निंदा करता है, साथ ही उन्होंने इस शो को बंद करने का मांग की है।
क्या था पूरा विवाद
बता दें कि शो के दौरान मशहूर पॉडकास्टर Ranveer Allahabadia पेरेंट्स और उनकी सेक्स लाइफ को लेकर जोक मारा था। जिसके बाद से ही पूरा मामला गरमा गया। इसके अलावा इस मामले में पुलिस ने उस शो में मौजूद सभी जजों को नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि इस लेकर विवाद और गरमाता जा रहा है।