विज्ञापन
होमख़ास खबरेंVande Bharat Express Train: नए साल से पहले इस राज्य को मिलेगी...

Vande Bharat Express Train: नए साल से पहले इस राज्य को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी 30 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को कोलकाता में हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले देश को अब तक 6 वंदे भारत एक्सप्रेस मिल चुकी हैं। पूर्वोत्तर की ये पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी, जबकि देश की 7वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।

Vande Bharat Express Train: केन्द्र की मोदी सरकार नए साल के अवसर पर पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात देने जा रही है। अब इसकी खूब चर्चा हो रही है कि मोदी आगामी कोलकाता दौरे पर लगभग दो वर्षों में पहली बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मंच साझा करते हुए दिखाई देंगे। गौरतलब है कि 20 महीने पहले 2021 बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद पीएम मोदी की कोलकाता की यह पहला दौरा भी होगा जब वो शुक्रवार, 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) इसे 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अभियान के शुरुआती लॉन्च के रूप में बता रही है। मिली जानाकरी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हो गया है। लिहाजा पूर्व से निर्धारित तिथि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

देश की 7वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी

मालूम हो कि इससे पहले देश को अब तक 6 वंदे भारत एक्सप्रेस मिल चुकी हैं। खबरों की मानें तो पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली और वाराणसी के बीच फरवरी, 2019 में चली थी। दूसरी वंदे भारत नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलाई गई थी। तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस इसी साल मुंबई और अहमदाबाद के बीच शुरू की गई थी। चौथी वंदे भारत दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के ऊना के बीच चलाई गई थी। पांचवीं वंदे भारत ट्रेन को 11 नवंबर, 2022 को हरी झंडी दिखाई गई थी। यह मैसूर और चेन्नई के बीच चलती है। छठी वंदे भारत 11 दिसंबर को महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीगढ़ के बिलासपुर के बीच चलाई गई। बहरहाल इस सबके बीच ट्रेन का मालदा रेलवे स्टेशन से वीडियो सामने आई है। इसको लेकर एएनआई ने ट्वीट कर लिखा कि “‘पश्चिम बंगाल: हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर ट्रायल रन किया गया। पीएम मोदी 30 दिसंबर को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।”

ये भी पढें: AAP: Arvind Kejriwal  Government लाई Labours के लिए बड़ी योजना,जानें क्या होने वाले हैं लाभ ?

सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह खुलेगी और दोपहर में न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। फिर देर शाम हावड़ा लौट आएगी। पूर्व रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने मीडिया से बताया कि “आधुनिक यात्री सुविधाओं वाली इस सुपरफास्ट ट्रेन को दोनों दिशाओं से गंतव्य की दूरी तय करने में लगभग साढे सात घंटे ही लगेंगे। बाकी एक्सप्रेस ट्रेनों को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दूरी तय करने में 12 घंटे से अधिक का समय लगता है। बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी।” आपको बता दें, इस रूट पर पहले से एक शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन है, दोपहर में हावड़ा से चलती है और करीब रात 10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन निश्चित तौर पर उत्तर बंगाल में पहाड़ियों और डुआर्स के साथ-साथ सिक्किम के सफर करने वाले टूरिस्ट को आकर्षित करेगी।

ये भी पढें: Shraddha Murder: Delhi Police के हाथ लगा आफताब-श्रद्धा के मध्य झगड़े का सनसनीखेज Audio,आज हो सकता है आवाज नमूना परीक्षण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -