Home ऑटो Traffic Challan: ‘2 साल की जेल और 15000 का जुर्माना’! सड़क को...

Traffic Challan: ‘2 साल की जेल और 15000 का जुर्माना’! सड़क को गली की रोड समझकर गाड़ी चलाने वालों पर अब गिरेगी गाज, नशेड़ी जरुर जान लें

Traffic Challan: एक मार्च से ट्रैफिक चालान के नियम बदल गए हैं। ऐसे में अब नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर दूसरी बार पकड़े जाने पर 2 साल की सजा के साथ 15000 का जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही अन्य नियम तोड़ने वालों पर भी गाज गिरेगी।

Traffic Challan
Picture Credit: Google Traffic Challan

Traffic Challan: सड़क पर नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने वाले सावधान हो जाएं। क्योंकि 1 मार्च से ट्रैफिक चालान के नियम बदल गए हैं। अगर इन्हें तोड़ा तो 2 साल की जेल से लेकर 15000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। ये खबर उन लोगों को जरुर पढ़नी चाहिए जो कि, शराब पीकर सड़क पर ड्राइव करते हैं। इसके साथ ही उन लोगों पर भी गाज गिरेजी जो कि, वाहन चलाने के अन्य नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं।

नेशड़ियों पर सख्त हुए Traffic Challan के नियम

शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए हादसों का शिकार होने वाले और करने वाले लोगों पर अब भारत सरकार ने पहले से ज्यादा जुर्माना वसूलने का एलान किया है। अगर कोई नशा करके पहली बार पकड़ा जाता है तो उसे 10 हजार रुपए का चालान चुकाना होगा और 6 महीने तक जेल में रहना पड़ सकता है। इतना ही नहीं अगर कोई दोबारा ये ही हरकत करते हुए पाया गया तो सीधे 2 साल की सजा और 15000 का चालान भरना होगा। इसके साथ ही सीट बेल्ट ना लगाने पर 1000 का जुर्माना देना पड़ेगा। वहीं, कार में मोबाइल चलाने पर 5000 रुपए का चालान देना पड़ सकता है।

दो पहिया वाहन चलाने वाले भी हो जाएं सावधान

जो लोग बाइक या फिर स्कूटी और स्कूटर चलाते हैं, उन लोगों के लिए भी नियमों को पहले से ज्यादा कड़ा कर दिया गया है। बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 1000 का जुर्माना देना पड़ेगा। इसके साथ ही 3 महीने तक उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। अगर कोई Two wheeler चलाते हुए तीन सवारियों को बैठाता है तो उसे 1 हजार रुपए तक का जुर्माना देना होगा। वहीं, सड़क पर स्टंट करने वालों और रेस लगाने वालों को 5000-5000 रुपए का Traffic Challan भारना होगा।

अगर इन पेपर्स के बिना चलाई गाड़ी तो भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना

अगर कोई वाहन चालाक Vehicle Insurance के बिना पकड़ा जाता है तो, उसे 2000 रुपए देने होंगे। इसके साथ ही या फिर Driving Licence ना होने पर 5000 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

Exit mobile version