Home ख़ास खबरें Traffic Challan: क्या आप चालान से बचना चाहते है तो डाउनलोड करे...

Traffic Challan: क्या आप चालान से बचना चाहते है तो डाउनलोड करे यह एप, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान; जानें पूरी खबर

Traffic Challan अगर आपका भी चालान बार बार कटता है तो आप कुछ एप्स के माध्यम से अपना चालान बचा सकते है

0
Traffic Challan
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Traffic Challan: क्या आपकी गाड़ी का चालान बार बार कट रहा है। आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप चालान से बच सकते है। आजकल हर जगह सड़कों पर स्पीड कैमरे लगे हुए है। तय सीमा से ज्यादा स्पीड होने पर तुरंत ऑनलाइन चालान कट जाता है। इससे बचने के लिए कई ऐप आ गए हैं। जिसकी मदद से आप चालान से बच सकते है। बड़े शहरों में ओवरस्पीड  चालान के लिए ट्रैफिक पुलिस कैमरे का इस्तेमाल करती है। कई बार स्पीड लिमिट ज्यादा होंने के कारण चालान कट जाता है। चलिए आपको बताते है कुछ ऐसे एप के बारे में, आप इन्हें डाउनलोड करके चालान से बच सकते है।

  रडारबॉट एप (Radarbot App)

कंपनी दावा करती है कि 100 मीटर पहले से ही इस एप के माध्यम से पता लग जाएगा की आगे स्पीड कैमरा है। यह एप जीपीएस के माध्यम से चलता है। यह एप स्पीड कैमरा आने से पहले ही नोटिफिकेशन देना शुरू कर देता है। इसके अलावा यह ट्रैफिक लाइटों पर भी कड़ी निगरानी रखता है। यह एप सड़क पर औसत स्पीड की भी जानकारी देता है।

वेज एप (Waze App)

कंपनी दावा करती है कि यह ट्रैफिक वाली सड़कों और बंद सड़कों के बारे में भी जानकारी देती है। वहीं ड्राइवर को ट्रैफिक और रूट के बारे में जानकारी मिलती रहती है। यह एप बिल्कुल मुफ्त है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। ऐपल यूजर्स भी इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

आपको बता दें कि हर साल सड़क दुर्घटना में हजारों लोगों की जान जाती हैं। जिसे देखते हुए सरकार कड़े नियम लागू करती है ताकि ट्रैफिक नियमों का पालन हो सके और दुर्घटना को रोका जा सके। हमे हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। ट्रैफिक नियम का पालन कर दुर्घटना को कम कर सकते है।   

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version