UP Global Investor Summit : सीएम योगी ने 13 देशों को भेजा निमंत्रण, एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को लेकर हो रहा है आयोजन

UP Global Investor Summit: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले साल 10 से 12 फरवरी तक होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS) के लिए 13 देशों के उद्द्योग मंत्रियों और सचिवों को आमंत्रण भेजा है। सूत्रों के मुताबिक सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी निमंत्रण प्राप्त हुआ है। इस निमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया। इसके साथ ही उन्होंने निवेश के लिए अनुकूल प्रसीथितियों का भी जिक्र किया।

इन सबको मिला निमंत्रण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पत्र में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास नीति 2022-23 का उल्लेख किया। सीएम योगी ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE), जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, जापान, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बेल्जियम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अर्जेंटीना और नीदरलैंड के औद्योगिक विकास मंत्रियों को जीआईएस में आमंत्रित किया। निमंत्रण भेजे जाने वाले लोगों में डॉ. थानी अहमद अल जायौदी , विदेश व्यापार राज्य मंत्री, संयुक्त अरब अमीरात, यसुतोशी निशिमुरा, अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्री, जापान को शामिल किया गया है। रॉबर्ट हैबेक, आर्थिक मामलों और जलवायु कार्रवाई, जर्मनी के संघीय मंत्री, पाउलो रॉबर्टो नून्स गेडेस, अर्थव्यवस्था मंत्री, ब्राजील और एड ह्यूसिक, सांसद, उद्योग और विज्ञान मंत्री, ऑस्ट्रेलिया शामिल है।

Mast Read: Delhi MCD Election 2022: BJP ने फोड़ा AAP पर स्टिंग बम, सीएम केजरीवाल बोले – ‘ना पहले कुछ मिला था, ना अब कुछ मिलेगा’

कई देशों में होगा रोड शो का आयोजन

पिछली सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया था। इस आयोजन में पीएम मोदी (PM Modi) ने भी शिरकत की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि “यूपी देश का ग्रोथ इंजन बन सकता है।” अब इसी दावे को पूरा करने का जिम्मा योगी आदित्यनाथ ने उठा लिया है। इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सरकार ने दस लाख करोड़ के औद्योगिक निवेश का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कई देशों में रोड शो का आयोजन होगा। अधिकारीयों के मुताबिक यह इन्वेस्टर समिट अगले वर्ष 10 से 12 फरवरी के बीच आयोजित होगा। इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सरकार ने दस लाख करोड़ के औद्योगिक निवेश का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कई देशों में रोड शो का आयोजन होगा। अधिकारीयों के मुताबिक यह इन्वेस्टर समिट अगले वर्ष 10 से 12 फरवरी के बीच आयोजित होगा।

Must Read: Arun Goyal ने संभाला चुनाव आयुक्त का कार्यभार, 2027 तक निर्वाचन आयोग में होंगे सेवानिवृत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें

Related Articles