UP News: गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी देंगे 3500 करोड़ रूपए की सौगात, पांच साल में बदल जाएगा गीडा का पूरा परिदृश्य

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर से गोरखपुर का दौरा करने वाले हैं। बता दें कि सीएम योगी 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक गोरखपुर के चार दौरे कर सकते हैं इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। बता दें कि, इस दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ विकास, निवेश और रोजगार पर विशेष ध्यान देंगे।

अपने इस दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए की सौगात देंगे। बता दें क, अकेले गिड़ा में 500 करोड़ रुपए निवेश की आधारशिला रखेंगे वहीं करीब ढाई हजार करोड़ की परियोजनाएं ही तय हो‌ सकी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गिड़ा के स्थापना दिवस पर 500 करोड़ से अधिक की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री सिलेक्टेड सातवीं गारमेंट पार्क और प्लास्टिक पार्क का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही औघोगीक क्षेत्र में डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की स्थापना कार्य का शिलान्यास भी कर सकते हैं।

5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के समीप औघोगीक क्षेत्रों के अंतर्गत 8 एकड़ क्षेत्रफल में भव्य प्लास्टिक पार्क की स्थापना की जाएगी। इसके लिए गिड़ा की तरफ से ढांचा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि प्लास्टिक पार्क के प्रोजेक्ट से गोरखपुर में करीब 5000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा इसके लिए 12 करोड़ की सहायता स्वीकृत हुई है।

Also Read: CAA को लेकर बोले गृह मंत्री अमित शाह – ‘ऐसा सपना देखने वाले कर रहे हैं भूल नहीं हो सकता बदलाव’

पांच साल में बदलेगा गीडा का परिदृश्य

हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी अनिल कुमार तिवारी बताते हैं कि बीते साढ़े पांच साल में माहौल बदला तो गीडा निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थल बन गया है। पांच साल में गीडा की तरफ से 173 एकड़ भूमि का आवंटन निवेशकों को किया गया है। निवेश की प्रक्रिया को सरकार तीव्र गति से आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर गीडा क्षेत्र में कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को आकार दिया जा रहा है।

Also Read: Bhediya Review: कमजोर कहानी के बावजूद दर्शकों को पसंद आ रही है ‘भेड़िया’, जानिए क्या है फिल्म के खास टर्निंग पॉइंट्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें

Related Articles