विज्ञापन
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP Politics: आम चुनावों से पहले यूपी में भाजपा करेगी नई टीम...

UP Politics: आम चुनावों से पहले यूपी में भाजपा करेगी नई टीम का गठन, पुराने नेताओं का कट सकता है पत्ता

UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी पार्टी की नई टीम को लेकर अटकलें अब तेज होती नजर आई है। यूपी में निकाय चुनाव लड़ने की संभावना के बीच अब बीजेपी की नई टीम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। नई टीम में कुछ अन्य नेताओं को शामिल किया जा सकता है, वहीं कुछ पुराने नेताओं के नाम हटाए जा सकते हैं। अब ऐसा बताया जा रहा है कि यूपी में बीजेपी की नई टीम के गठन को लेकर दिल्ली में अभी एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता दिल्ली आए थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर सकते हैं लखनऊ का दौरा

बताया जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यूपी में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। अब नई टीम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लखनऊ के दौरे का ऐलान कर सकते हैं।। जिसके बाद कई मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष जनवरी में यूपी में प्रवास करेंगे। इसके अलावा लोकसभा चुनावों के चलते भी वहां पर रणनीति बनाई जा सकती है। लखनऊ के दौरे पर संगठन और सरकार के बीच समन्वय में बैठक जारी होगी। बता दें कि नई टीम को लेकर यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी अपना बयान दिया था।

Also Read- PUNJAB: CM मान बोले- ‘गरिमा पूर्ण मेजबानी के लिए दुनिया भर में जाना जाता हैं पंजाब, नई पीढ़ी को जागरूक करने की जरूरत’

निकाय चुनावों पर निर्भर नई टीम का गठन- भूपेंद्र चौधरी

भूपेंद्र चौधरी ने अपने बयान में कहा था कि “नई टीम का गठन निकाय चुनाव पर निर्भर करता है। अगर हाई कोर्ट का फैसला आने से निकाय चुनाव टल जाता है तो नई टीम का गठन जनवरी में किया जाएगा। लेकिन अगर चुनाव नहीं टला तो जल्द ही नई टीम का ऐलान किया जाएगा। इस टीम में कुछ पुराने नेताओं को रखा जाएगा और कुछ नई नेताओं को शामिल किया जाएगा।” अब भूपेंद्र चौधरी के इस बयान के बाद अटकलें लगनी शुरू हो गई है कि किन पुराने नेताओं का पत्ता कट सकता है। इसके अलावा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली आने पर निगम आयोग और बोर्ड में नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की गई। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जनवरी की शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ का दौरा कर सकते हैं लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Also Read- UP POLITICS: उत्तर भारत को लेकर कांग्रेस की अटकलें जारी, रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -