Uttarakhand: देहरादून के नामी बिल्डर और कारोबारियों पर इनकम टैक्स विभाग का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने देहरादून के नेशविला रोड पर एक के बाद एक निवेशकों व उद्योगपतियों के घर छापा मारा। इनमें से अभी एमजे रेजिमेंट के मालिक के घर पर भी छापा पड़ने की खबर सामने आई। मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि आयकर विभाग ने देहरादून, ऋषिकेश, दिल्ली-सहारनपुर के प्रॉपर्टी डीलर के 3 दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है।
विभाग ने बैंक लॉकर किए सीज
बताया गया है कि छापे के दूसरे दिन विभाग की टीम ने उनके बैंक लॉकर भी सीज कर दिए। बिल्डर कारोबारियों के वित्तीय अनियमितताओं की आशंका के चलते बैंक लॉकर सीज किए गए। उनके बैंक खातों में लेनदेन का ब्यौरा जुटाया गया था। बता दें कि जमीनों की खरीद-फरोख्त में इनकम टैक्स की चोरी पकड़ने के लिए आयकर विभाग की टीम दूसरे दिन शहर में अपना डेरा डाले हुए थी। टीम में शामिल अधिकारियों ने कल शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलर और कपड़ा व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की। जहां जमीनों से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए। टीम ने लैपटॉप और कंप्यूटर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Also Read- AMAZON पर टूटा मंदी का कहर, अगले महीने बंद करेगी ये कारोबार
फाइनेंसर के कार्यालय पर आयकर विभाग की नजर
बता दें कि ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित प्रॉपर्टी डीलर और फाइनेंसर के एक व्यक्ति के कार्यालय पर आयकर विभाग के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। कारोबारियों की खरीदी प्रॉपर्टी की बारीकी से जांच की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि यह कार्रवाई आज शनिवार को भी जारी रहेगी। इसे बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी सहारनपुर के कारोबारी मुकेश मेहता और राजेश मेहता के उत्तराखंड में निवेश के बाद से यह कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले कारोबारी राज लंबा और अरुण खन्ना के प्रतिष्ठानों पर भी जांच की गई थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।