Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में इस समय ‘गर्लफ्रेंड’ को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। ‘गर्लफ्रेंड’ शब्द को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में मुंह जुबानी जंग छड़ गई है। बता दें कि, सोशल मीडिया पर कांग्रेस के रियासती सद्र करन माहरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो को लेकर उत्तराखंड का सियासत गरमाया हुआ नजर आ रहा है।
इस बयान से गरमाया सियासत
कांग्रेस के रियासती सद्र करन माहरा ने कांग्रेस की एक मीटिंग के दौरान अपने बयान में यह कह दिया कि, कुछ लोग कांग्रेस पार्टी में दिखते ज़रूर हैं लेकिन उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को बीजेपी जॉइन करा दी है। उन्होंने आगे कहा कि,बीजेपी ने कांग्रेस में कई एजेंट छोड़ रखे हैं जो दिन भर कांग्रेस दफ्तर में बैठते हैं लेकिन शाम को बीजेपी लीडरान से उनके घर पर मिलते हैं।
कांग्रेस के रियासती सद्र करन माहरा के इस बयान के बाद उत्तराखंड के सियासत में जंग छिड़ी हुई है। हालांकि करन माहरा ने इसमें किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इस पर बवाल शुरू हो गया है कि उनका निशाना किस पर था आखिर व कांग्रेस के किस लीडर की बात कर रहे हैं थे? जिसकी गर्लफ्रेंड बीजेपी में शामिल है और वह खुद कांग्रेस में।
फिर दिया अजीबो-गरीब बयान
बता दें कि, करन माहरा का यह बयान औरतों की बेइज्जती से जोड़ दिया गया है और आरोप लगाया जा रहा है कि करन माहरा नाज़ेबा अल्फाज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं। करन माहरा के इस बयान पर बीजेपी ने एतराज जताया पर वह अपने बयान पर कायम रहें। उन्हें अपने बयान में कोई गलती नजर नहीं आ रही है। इसके साथ अपने बयान पर सफाई देते हुए करन माहरा ने एक अजीबो-गरीब बात बोल गए। उन्होंने कहा कि, अगर कोई औरत किसी ग़ैर मर्द की दोस्त होती है, तो उसे क्या कहा जाता है, तो वो गर्लफ्रेंड ही हुई ना?
Also Read: Sarkari Naukri: शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां जानें आवेदन की सारी डिटेल्स
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।