Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Weather Updates: दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग...

Weather Updates: दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

0
Weather Updates
Weather Updates

Weather Updates: भारत में मानसून के आने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई हैं लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों के लिए की दिक्कतें पैदा कर दी है। अधिकतर राज्यों में बारिश रुकने को नाम ही नहीं ले रही हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर कर्नाटक सभी शहरों में बारिश होती हुई नजर आ रही है। अब यह बारिश खुशी से कब आफत में बदल गई पता ही नहीं चला। बारिश के होने से सड़कों पर भारी जाम देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार भारत के कई सारे राज्यों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल , हरियाणा और दिल्ली में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Manish Sisodia की जब्त संपत्ति पर बोले CM केजरीवाल, झूठ फैला रही BJP, एजेंसियां बना रहीं दबाव

कैसा है दिल्ली का हाल

पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली में हो रही बारिश से लोगों की भीषण गर्मी से बहुत आराम मिला है। इसके साथ बारिश के चलते लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज यानि 9 जुलाई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कल यानि 8 जुलाई को दिल्ली के कई जगहों पर घंटों तक बारिश होती रही थी जिसके चलते बारिश ने दिल्ली के 21 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। तेज हुई बारिश के कारण सड़कों पर पानी का तालाब बन गया था। दिल्ली समेत एनसीआर में बारिश का कहर काफी तेज था। आज दिल्ली में और भी अधिक बारिश होने के आसार हैं।

इन राज्यों में ऑरेंज अर्लट जारी

भारत में बिहार, झारखंड, कर्नाटक , पश्चिम बंगाल में बारिश और तूफान आने के आसार हैं। नागालैण्ड, मध्यप्रदेश , त्रिपुरा, मिजोरम, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कोंकण, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में बारिश और तूफान के चलते मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। केरल के काफी सारे जिलों में येलो अर्लट जारी हुआ है। जम्मू-कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा में भक्तों को बारिश के चलते की सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : मॉनसून में Hairfall की टेंशन को करें बाय-बाय, घर पर आसानी से बनाएं ये मेजिकल मास्क फिर कभी नहीं टूटेंगे बाल!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version